कुंभ मेला क्षेत्र में बच्चे को दिया जन्म और नाम रखा प्रयागराज

  • user1
  • Tuesday | 8th January, 2019
  • local
संक्षेप:

  • कुंभ मेला क्षेत्र में रजनी ने बच्चे को दिया जन्म 
  • बच्चे का  नाम रखा प्रयागराज
  • जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

रजनी को जिसका वर्षो से इंतजार था वह संगम में आकर पूरा हो गया। तीन बेटियों के बाद संगम तट पर जब एक बेटे का जन्म हुआ तो रजनी समेत पूरा परिवार खुशी के जश्न में डूब गया। मेला क्षेत्र में जन्म होने पर रजनी ने अपने बेटे का नाम प्रयागराज रख दिया।

मीरजापुर जनपद के लालगंज तहसील अंतर्गत अमदह गांव निवासी कल्लू कुंभ मेला क्षेत्र में सफाईकर्मी है। पत्नी रजनी ने संगम स्नान करने की इच्छा जताई तो कल्लू पत्नी को लेकर प्रयागराज आ गया। रजनी को तीन बेटियां हैं। अब पति पत्नी को एक बेटे की इच्छा थी। सोमवार को रजनी को प्रसव पीड़ा हुआ तो पति उसे मेला क्षेत्र में केंद्रीय अस्पताल लेकर पहुंच गया। यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्षा व डॉ. रमा सिंह ने सामान्य प्रसव कराया और रजनी ने बेटे को जन्म दिया।

बेटे के जन्म पर रजनी और पति कल्लू का चेहरा खुशी से खिल गया। इतना ही नहीं दोनों की खुशी में अस्पताल के डॉक्टरों ने भी खुशी जतायी और बधाई दी। अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह व डॉ. सुरेश कुमार मौर्या ने बेटे का नाम प्रयागराज रखने का सुझाव दिया तो वह रजनी और उसके पति कल्लू को भी पसंद आ गया। दोनों ने बेटे का नाम `प्रयागराज` दिया। हमेशा के लिए हो गया यादगार।

रजनी कहती हैं कि आज मैं बहुत खुश हूं कि जिसका इंतजार लंबे समय से कर रही थी वह यहां आकर पूरी हो गई। यह पल हमारे लिए हमेशा यादगार हो गया। अब हम लोग इसे प्रयागराज के नाम से बुलाएंगे। मेला क्षेत्र के अस्पताल में यह पहला प्रसव है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। हम लोगों की सलाह पर रजनी ने अपने बच्चे का नाम प्रयागराज रखा है। अस्पताल में भर्ती दोनों की देखभाल की जा रही है।

Related Articles