कुंभ से मां वैष्णो के दर्शन आसान, कटरा के लिए मिलेगी सीधी बस सेवा

  • Aditi
  • Wednesday | 9th January, 2019
  • local
संक्षेप:

  • योगी ने कुम्भ से कटरा जाने वाली बस का किया शुभारंभ
  • अमरनाथ, वैष्णो देवी और श्रीनगर की वादियों घुमाएगी बस
  • किराया 1,127 से लेकर 1,333 तक होगा

 

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कुंभ से कटरा जाने वाली बस का शुभारंभ किया था। यह बस कुंभ में आए श्रृद्धालुओं को माता वैष्णो देवी के भी दर्शन कराएगी। कुंभ से निकलकर यह बस अमरनाथ की गुफा, वैष्णो देवी और श्रीनगर की वादियों को दिखाएगी। एक बस प्रयागराज से होते हुए कटरा जाएगी। बाकी 3 बसें लखनऊ से कटरा पहुंचाएंगी। बस का किराया 1,127 से लेकर 1,333 तक होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरह दुनिया तेजी से बढ़ रही है, उस स्थिति में आम जनता और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा को और अधिक तेज करना होगा। अब कुंभ से कटरा सीधे बस सेवा चलेगी। जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी, अमरनाथ की गुफा तथा श्रीनगर की वादियों में पयर्टन का मौका प्रदेश की जनता की मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री ने कुंभ के आयोजन को भव्य और अलौकिक बताया। कहा कि कुंभ में सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों के अलावा देश भर के छह लाख गांवों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसी के साथ परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने योगी के इस समझौते को ऐतिहासिक कदम बताया। कहा कि, जम्मू-कश्मीर के लिए कुंभ से कटरा तक आज से ही बसें चलने लगेंगी। प्रदेश सरकार ने कुंभ के मेले में गरीबों के लिए 5500 और कुंभ में 500 शटल बसें चलाई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब और गुजरात राज्य के साथ भी ऐसे समझौते किए जाएंगे।

Related Articles