बनारस में बढ़ेंगे टिकट काउंटर कुंभ के लिए कड़े इंतजाम में है रेलवे प्रशासन

  • Aditi
  • Thursday | 10th January, 2019
  • local
संक्षेप:

  • कुंभ के लिए कड़े इंतजाम में जुटा रेलवे प्रशासन
  • टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है
  • जनरल काउंटर के अलावा ATVM मशीनों से टिकट बांटी जाएगी

कुंभ 14 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होने वाला हैं। मेला आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेल प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त हाई रेजुल्यूशन वाले 80 से ज्यादा सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। यात्री प्रतीक्षालय के विकास का कार्य भी चल रहा है।

बताया जा रहा है कि बनारस में कैंट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। तो वहीं मंडुवाडीह व सिटी रेलवे स्टेशनों की दोनों एंट्री पर सुरक्षा व स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं, जनरल काउंटर के अलावा ATVM मशीनों से टिकट बांटने की व्यवस्था की जा रही है।

इसी के साथ पूर्वोत्तर रेलवे ने जनरल टिकट के ऐप का प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है जिससे यात्रियों को ज्यादा आसानी होगी। एडीआरएम वाराणसी रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि बनारस से प्रयागराज तक चलने वाली ट्रेनों की कूल संख्या 150 है। 124 किलोमीटर की दूरी पर मंडुवाडीह से 2 घंटे 25 मिनट का समय लगेगा। तो वहीं कैंट रेलवे स्टेशन से 2 घंटे 40 मिनट का समय लगेगा। जिसका किराया सिर्फ 140 से 170 रुपये होगा। वहीं थर्ड एसी का किराया 495 से 540 तक, फर्स्ट एसी का 1245 रुपये और जनरल टिकट का 30 रुपये होगा

Related Articles