सवर्णों के आरक्षण का मायावती ने किया समर्थन

  • Sonu
  • Tuesday | 8th January, 2019
  • local
संक्षेप:

  • मायावती ने सवर्णों के आरक्षण का किया समर्थन
  • मायावती ने मोदी के इस फैसले को `राजनीतिक छलावा` बताया
  • कॉन्‍फ्रेंस में कहा मोदी सरकार ने पहले ऐसा क्यों नहीं किया

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10 फीसद आरक्षण देने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया है। हालांकि मायावती ने इस फैसले को भाजपा की राजनीतिक चाल करार देते हुए सवाल किया कि सरकार ने ये फैसला पहले क्‍यों नहीं किया। मायावती ने मोदी सरकार के इस फैसले को गरीब सवर्णों के लिए `राजनीतिक छलावा` बताया।

मायावती ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा, हम सरकार के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के आरक्षण देने के कदम का स्वागत करते हैं। हम संसद में समर्थन करेंगे, लेकिन मोदी सरकार ने पहले ऐसा क्यों नहीं किया। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लिया गया ये फैसला हमें सही नीयत से लिया गया फैसला नहीं लगता है। ये मोदी सरकार का `चुनावी स्‍टंट` लगता है। गरीब सवर्णों को आरक्षण रानीतिक छलावा लगता है. अच्‍छा होता अगर भारतीय जनता पार्टी ये फैसला अपना कार्यकाल खत्‍म होने से ठीक पहले नहीं, बल्कि कार्यकल के शुरू होते ही ले लेती।

बता दें, एससीएसटी एक्ट के बात सवर्ण जातियों में नाराजगी को देखते हुए सरकार को ये फैसला राजनीतिक तौर पर देखा जा रहा है, तो वहीं सरकार के इस फैसले का अभी तक किसी पार्टी ने विरोध नहीं किया है।

 

Related Articles