बॉलीवुड सुपरहिट हीरोइन की यह रही फ्लॉप बेटियां

  • Aditi
  • Monday | 31st December, 2018
  • entertainment
संक्षेप:

  • ईशा देओल भी हुई फ्लॉप
  • सोहा अली खान को भी नहीं किया जाता याद 
  • ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना भी इंडस्ट्री में नहीं कर पाईं कुछ खास

    कहा जाता है  बॉलीवुड के स्टार किड्स को बिना मेहनत के सफलता मिल जाती है। लेकिन देखा जाए तो बॉलीवुड के कुछ स्टार किड्स पर यह कहावत बिल्कुल गलत बैठती है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की उन माओं के बारे में जिन्होंने अपने करियर की तमाम सफलताओं को हासिल किया। लेकिन उनके बच्चों की बात करें तो उनका करियर फ्लॉप रहा। बात करते हैं 1960 के दशक की हीरोइन तनुजा की जिन्होंने अपने जमाने में कई हिट फिल्में दी थी। लेकिन उनकी छोटी बेटी तनीषा मुखर्जी स्क्रीन पर कुछ खास अदाकारी नहीं दिखा पाईं। खैर बड़ी बेटी काजोल ने तो मां का नाम रोशन किया लेकिन तनीषा पीछे रह गईं।

वहीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी बीते जमाने की कितनी बड़ी हीरोइन है। यह सब जानते हैं। लेकिन बेटी ईशा देओल ने कुछ फिल्में छोड़ कर बाकी सारी फिल्में फ्लॉप ही दीं हैं। बात करें एक्ट्रेस मुनमुन सेन की तो वह बंगाली और हिंदी फिल्मों में बोल्ड हीरोइन के रूप में जानी जाती थीं। वहीं बेटी रिया सेन ने अपने लिए बोल्ड इमेज बनाने की कोशिश तो बहुत की लेकिन फिल्मों में ज्यादा टिक नहीं पाईं।

वहीं निकाह फिल्म से सबसे ज्यादा लोकप्रियता पाने वाली हीरोइन सलमा आगा की बेटी साशा आगा का हिंदी फिल्म औरंगजेब के साथ डेब्यू तो धमाके से हुआ लेकिन उसके बाद उनका नाम कहीं नजर नहीं आया। साथ ही सोहा अली खान भी रंग दे बसंती, दिल मांगे मोर जैसी 1-2 फिल्मों के अलावा याद नहीं की जातीं। वह भी मां शर्मिला टैगोर जितनी हिट नहीं हो पाईं।

इसी के साथ डिंपल कपाड़िया ने भी सिनेमा जगत में अच्छी खासी जगह बनाई थी। लेकिन बेटी ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना इंडस्ट्री में कुछ नहीं कर पाईं।वहीं सुपरहिट हीरोइन रहीं माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा को देखते ही अगर कुछ याद आता है तो फिल्म राजा हिंदुस्तानी का गाना `परदेसी परदेसी जाना नहीं`। इसके बाद और इससे पहले भी वे फिल्मों में आईं लेकिन कोई कमाल न दिखा सकीं।

 

Related Articles