'Indian Idol' का ये विनर कभी शादियों में गाकर चलाता था घर

  • Pinki
  • Friday | 11th January, 2019
  • entertainment
संक्षेप:

  • इंडियन आइडल 10 के वीनर सलमान अली की निजी जिंदगी प्रेरणास्रोत है
  • सलमान ने 6 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था
  • सलमान अली का विवादों से भी नाता रहा है

अपनी आवाज से सभी को दीवाना बना देने वाले इंडियन आइडल 10 के वीनर सलमान अली की निजी जिंदगी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। बता दें हरियाणा के मेवात में रहने वाले सलमान अली का अब तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। सलमान 5 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। सलमान का परिवार शादियों में गाने बजाने का काम करता है। सलमान ने 6 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। छोटी सी उम्र से ही सलमान अपने पिता कासिम अली के साथ जागरण और शादियों में जाते थे। यहीं से उनके गाना गाने का सिलसिला भी चल पड़ा। खेलने कूदने की उम्र से वो जागरण में गाने लगे।

सलमान के टैलेंट को पिता कासिम अली ने बहुत पहले ही भांप लिया था और उन्होंने दिल्ली के गायक उस्ताद इकबाल हुसैन से सलमान को संगीत की तालीम दिलाई। कासिम अली ने भजन और पार्टियों में गाना गाकर सलमान की पढ़ाई और संगीत का खर्चा निकाला। भजन गाने के दौरान उनकी मुलाकात मनोज बंसल से हुई जिनकी मदद से सलमान ने सारेगामापा का ऑडीशन दिया। बता दें सलमान इससे पहले सारेगामापा लिटिल चैंप्स के रनरअप भी रहे चुकें हैं। उस वक्त उनके घर पर टीवी भी नहीं था। ऐसे में सलमान का परिवार पड़ोसी घर में टीवी देखने जाता था।

वहीं सलमान अली का विवादों से भी नाता रहा है फरवरी साल 2016 में फरीदाबाद पुलिस ने उन्हें मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी थी। सलमान पर आरोप था कि उन्होंने उधार के ढाई लाख रुपये वापस मांगने पर युवक को जान से मारने की धमकी दी थी। युवक का कहना था कि सारेगामापा में हिस्सा लेने के लिए ही उन्होंने ढाई लाख रुपये लिए थे। इसी के साथ चार पीढ़ियों से शादियों में गाना गाकर घर चलाने वाले सलमान के परिवार ने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन उनका बेटा सिंगिंग के सबसे बड़े रियलिटी शो को जीतने में कामयाब होगा। बता दें उन्हें इंडियन आइडल 10 की तरफ से पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपये और एक कार दी गई थी।

Related Articles