सिटी स्टार: इलाहाबाद के मोहम्मद शहबाज ने कैंसर को हराकर फोटोग्राफी में बनाई अपनी पहचान

  • Hasnain
  • Sunday | 27th August, 2017
  • local
संक्षेप:

  • इलहाबाद के शहबाज ने फोटोग्राफी में बनाया अपना नाम 
  • कैंसर से जीत चुके हैं जंग
  • NYOOOZ ने की खास बातचीत

इलाहाबाद: एक फोटोग्राफर जिंदगी के उन क्षणों को कैमरे में कैद करता है जो आने वाले दिनों में हम उसे देखकर उस पल को याद कर सकें। हम ऐसे ही एक फोटोग्राफर से मिलाने जा रहे है जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत भी है।

ये है इलाहाबाद से 24 वर्षीय फोटोग्राफर मोहम्मद शहबाज। शहबाज ने बॉयज हाई स्कूल और कॉलेज से स्कूली शिक्षा पूरी की। शहबाज एक पेशेवर फोटोग्राफर के साथ-साथ Hawkeyed Photography के संस्थापक भी हैं।

शहबाज को फोटोग्राफी का जुनून नहीं था लेकिन कैंसर से जंग जीतने के बाद उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा। जी हां! शहबाज कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हरा चुके हैं। शहबाज ने देशभर के आईआईटी में विभिन्न फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं में 30 से अधिक प्रथम पुरस्कार जीत चुके हैं।

उन्होंने शुआट्स यूनिवर्सिटी से स्नातक किया और अब Hawkeyed photography के माध्यम से जीवन के सुनहरे पलों को कैमरे में उतार रहे है। साथ ही अपने जूनियर साथियों की मदद के साथ-साथ मार्गदर्शन भी करते है। जो जीवन में फोटोग्राफी के जरिये एक मकाम बनाना चाहते हैं। शहबाज युवाओं को प्रोजेक्ट्स के लिए इंटर्न पर भी रखते है और उन्हें सिखाते है। इस तरह शहबाज बच्चों की मदद भी करते हैं।

NYOOOZ ने उनसे जानना चाहा कि यदि फोटोग्राफी उनका जुनून नहीं था, तो वे क्या बनना चाहते थे? इस पर शाहबाज ने NYOOOZ को खास बातचीत में बताया कि क्रिकेट से उनको बहुत लगाव था। लेकिन स्वास्थ्य ने उनका साथ नहीं दिया। उन्हें उस क्षेत्र का टयन करना पड़ा जिसमें शरीर को बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं करना पड़ा।

शहबाज ने NYOOOZ को बताया कि "मेरे माता-पिता न हमेशा मेरा साथ दिया, मैं एक रूढ़िवादी समुदाय से आया हूं, लेकिन मेरे माता-पिता ने कभी करियर के तौर पर फोटोग्राफी को चुनने का विरोध नहीं किया। शहबाज ने शहर में कई अन्य इंटर्नशिप और नौकरियों के अलावा इलाहाबाद में हिंदुस्तान टाइम्स के लिए एक फोटो पत्रकार के तौर पर भी काम किया है।

शहबाज को आम तौर पर इस काम के लिए इलाहाबाद के बाहर ही रहना पड़ता है। शाहबाज का कहना है कि इलाहाबाद कुछ समय पहले तक लोग डिजिटल युग को स्वीकार करने में सहज नहीं थे लेकिन अब परिसिथिया बदली है। शाहबाज को NYOOOZ उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हैं।

Related Articles