सिटी स्टारः इलाहाबाद में है शब्दों को उल्टा बोलने वाला बाजीगर, गिनीज़ बुक में दर्ज है रिकार्ड

  • Abhijit
  • Saturday | 30th September, 2017
  • local
संक्षेप:

  • इलाहाबाद के अमन बोल सकते हैं किसी भी शब्द को उल्टा
  • 1 मिनट में आसानी से बोल सकते हैं 200 शब्द
  • मन में बना लेते हैं आसानी से शब्दों की उल्टी छवि

इलाहाबाद - आज लोग जब एक शब्द बोलने से पहले 10 बार सोचने का समय लेते हैं वहीं इलाहाबाद में एक लड़का है जो पलक झपकते ही किसी भी भाषा के शब्द को बोल और लिख सकता है.

न्यूज़ के साथ खास बातचीत में आज हम आपको गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड बना चुके अमन नक़वी से मिलवा रहे हैं. अमन इलाहाबाद में पैदा हए. इन्होने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से की है और लॉ की पढ़ाई के लिए पटना चले गए. ये केवल शब्द ही नही बल्कि गानो को भी उल्टा गा सकते हैं.

ये 60 सेकेंड में 200 से ज्यादा शब्दों को उल्टा बोल सकते हैं. अमन जब छोटे थे तो वो शब्दों को उल्टा लिखते थे और धीरे-धीरे वो जब बड़े हुए तो उन्हे पता चला कि वो शब्दों को बड़ी आसानी के साथ उल्टा बोल सकते हैं. जैसे कि ग़ालिब को बिलाहग लिखना बड़ी आसानी से कर लेंगे.

अमन अपने दिमाग में बड़ी आसानी से किसी शब्द की उल्टी छवि बना सकते हैं और इसी कारण वो कम समय में तेजी से उल्टे वाक्य बोल जाते हैं.गिनीज़ बुक में इन्होने 200 शब्द एक मिनट में बोल सकते हैं.इनका दावा है कि उल्टा बोलने वाले सिर्फ वाक्यों को उल्टा बोलते हैं जबकि ये हर शब्द को उल्टा कर सकते हैं.

Related Articles