सिटी स्टार: उदित ने इलाहाबाद में खोली वर्ल्ड क्लास बिलियर्ड्स एकेडमी, देंगे फ्री ट्रेनिंग

  • Hasnain
  • Saturday | 24th February, 2018
  • local
संक्षेप:

  • उदित शर्मा ने खोला स्नूकर अकादमी
  • लोगों को इस गेम के लिए प्रेरित करना मकसद
  • नेशनल लेवल पर भी खेल चुके हैं उदित 

इलाहाबाद: इलाहाबाद शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां से हर क्षेत्र में लोगों ने अपनी पहचान बनाई है। उनमें से ही एक हैं इलाहाबाद के उदित शर्मा।

28 वर्षीय उदित शर्मा इलाहाबाद के एक उभरते बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी हैं। उनके द्वारा शहर में स्नूकर को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही बेहतरीन स्नूकर अकादमी खोला गया है।

इस शार्प शूटर अकादमी में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की टेबल डाली गई है। साथ ही पेशेवर और कैजुअल खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग जगह भी बनाए गए हैं। उदित का हमेशा से ही इस खेल को आगे लेकर जाने का सपना था।

उदित 16 साल की उम्र से स्नूकर खेल रहे हैं और काफी बार नेशनल लेवल पर भी खेल चुके हैं। उदित शर्मा ने कहा कि इस अकादमी को खोलने का कारण है, लोगों को इस गेम के लिए प्रेरित करना। इसलिए ही कोई चार्ज नहीं रखा गया है।

उन्होंने बताया कि सुबह के वक्त क्लास होंगे और दोपहर में खेला जाएगा। इसके लिए यूपी से पहली बार नेशनल गेम में खेल चुके योगा नन्द सिन्हा और मेरे द्वारा उन्हें सीखाया जायेगा।

इस अकादमी को खुले हुए लगभग 2 महीने हुए है। उदित शर्मा का कहना है कि उन्होंने इस अकादमी को खुद खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि यूपी की तुलना में बाकि कई राज्यों में इस खेल के लिए बेहतरीन सुविधा उपलब्ध है लेकिन अब तक यहां नहीं था।

उदित का कहना है कि भारत में क्रिकेट की तुलना में देखा जाये तो इस गेम की लोकप्रियता बहुत कम है लेकिन इसमें अब करियर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह बहुत टफ गेम होने के साथ-साथ माइंड का गेम है।

Related Articles