इलाहाबाद में क्वीर समाज की आवाज़ उठाने वाले रक़्स संस्था के संस्थापक से NYOOOZ की बातचीत

संक्षेप:

  • रक़्स नाम की संस्था उठा रही क्वीर समाज को लोगों की आवाज़
  • फेसबुक पर भी मिला सकारात्मक रिस्पांस 
  • NYOOOZ ने की संस्था के संस्थापक धर्मेश से ख़ास बातचीत

 

भारत आज एक विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है लेकिन सवाल यह भी उठता है कि उनकी सोच कितनी विकसित है ? अभी भी समाज में ऐसे लोग हैं जो काफी चीजों में भेदभाव करते है और काफी बार यहीं भेदभाव एक विरोध का कारण बन जाता है। हालांकि अब ऐसे  लोगों को अपनी आवाज़ उठाने  के लिए कई प्लेटफार्म मौजूद है । उन्ही प्लेटफार्म में एक सोशल साइट्स और संस्था भी है जिससे लोग अपनी आवाज़ उठाते है।

ऐसे ही एक संस्था इलाहाबाद के धर्मेश ने अपने दोस्त तोशी के साथ मिलकर बनाई है रक़्स नाम से। जो क्वीर समाज के लोगों की आवाज़ उठाने की काम करती है। धर्मेश जो खुद होमोसेक्सुअल है। समाज द्वारा दोहरा रवैया रखे जाने वाले उभयलिंगी, लेस्बियंस को धर्मेश की संस्था ने अपने साथ लिया है। NYOOOZ के साथ हुई ख़ास बातचीत में धर्मेश ने बताया कि कैसे उन्होंने लोगों से अपने समलैंगिक होने की बात कही और क्या है उनकी संस्था रक़्स ?

NYOOOZ: सबसे पहले आप रक़्स के बारे में कुछ बताइएं

धर्मेश: रक़्स एक संस्था है जो मैंने अपने दोस्त तोशी के साथ एक महीना पहले बनाया है। इसमें हम स्टेट और क्वीर समाज के लोगों को साथ लेकर काम कर रहे है। इस संस्था का मकसद है कि हम एक ऐसा समाज बना सके जो खुल कर प्यार कर सकें।

NYOOOZ: इलाहाबाद में क्वीर समाज का क्या प्रतिशत है ?

धर्मेश:  इलाहाबाद में लगभग 65 लाख की आबादी है तो उसमें 10 लाख क्वीर समाज के लोग है।

NYOOOZ: आपने अपने सेक्सुअलिटी के बारे में लोगों को कब बताया?

धर्मेश: मैंने लगभग एक साल पहले अपने जन्मदिन पर अपने दोस्त को समलैंगिक होने की बात बताई। जिसके बाद हमें जो भी मिलता है मैं उसके यह बात बताता हूं। मैंने फेसबुक पर भी इस बात को बताया था।

NYOOOZ: फेसबुक पर लोगों का कैसा रिस्पांस रहा?

धर्मेश: फेसबुक पर बहुत सकारात्मक रहा एक भी नकारात्मक कॉमेंट नहीं आया, इसकी वजह ये भी हो सकती है कि जो नकारात्मक कॉमेंट करते थे उनको अनफ्रेंड कर दिया था। लेकिन ये मैं अपनी बात कर रहा हूं। ऐसा नहीं है कि ऐसे लोगों को समाज  की आलोचना नहीं सहना पड़ती ।उन्हें आज भी कई प्रकार की समस्या होती है।

NYOOOZ: आप NYOOOZ के माध्यम से क्या अपील करना चाहते है?

धर्मेश: मैं NYOOOZ के माध्यम से सबसे पहले क्वीर समाज के लोगों को यह कहना चाहता हूं कि अपने सेक्सुअलिटी को स्वीकार करें, अपने दोस्तों और परिवार को इस बारे में बातएं। समाज के लोगों से अपील है कि वो अपने आसपास के लोगों से प्यार करें। आप उन्हें इतनी जगह दे ताकि वो अपनी बात को बता सकें। आपसे खुल कर बात कर सकें।

Related Articles