CBSE 12th Result: बरेली में तीसरा स्थान हासिल करने वाली अपूर्वा शर्मा से बतचीत

  • Sonu
  • Thursday | 1st June, 2017
  • education
संक्षेप:

  • अपूर्वा शर्मा से NYOOOZ की बतचीत
  • बरेली में तीसरे स्थान पर रहीं अपूर्वा
  • सीएस बनना चाहतीं हैं अपूर्वा

बरेलीः सीबीएसई का रिजल्ट आने के बाद हर तरफ खुशी का माहौल है। बरेली में सीबीएसई के 12 वीं के रिजल्ट में जिंगल बेल्स स्कूल ने बाजी मारी। जिंगल बेल्स के अनंत अग्रवाल ने 98 फीसद अंकों के साथ जिले में टॉप किया। दूसरे स्थान पर जीआरएम स्कूल के कुशाग्र ने 97 फीसदी अंको के साथ कब्जा किया। इसी स्कूल की अपूर्वा शर्मा ने 96.8 फीसदी के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। अपूर्वा शर्मा NYOOOZ की टीम ने बातचीत की। हमने उनसे जाने की कोशिश की कि वो कैसे सभी स्टूडेंट्स से अलग है।

NYOOOZ: अपने माता-पिता और टीचर के लिए कुछ बताना चाहेंगी।

अपूर्वा शर्माः टीचर्स बहुत सपोर्टिव रहे है खास कर जीआरएम स्कूल के टीचर्स ने मेरी काफी मदद की हैं। जिसके लिए मैं अपने स्कूल के सभी टीचर्स को धन्यवाद करती हूं। मेरे माता-पिता हमेशा मदद की हैं खास कर जब में नर्वस रहती थी तो मुझे अच्छा महसूस कराते थे।

NYOOOZ: आप दूसरे स्टूडेंट्स के लिए क्या कहना चाहेंगी?

अपूर्वा शर्माः मैं उन सब से यही कहना चाहूंगी कि आप पढाई तभी करें जब आपका मन हो और ज्यादा देर तक एक साथ नहीं पढ़ना चाहिए। यानि आपने अगर दो घंटा पढ़ा तो 5-10 मिनट का ब्रेक रहना चाहिए। जिससे आपको पढ़ने में और अच्छा लगेगा। साथ ही मुजिक सुनना चाहिए ताकि आप फ्रेश महसूस करें।

NYOOOZ: आपको किन चीज में रुचि है ?

अपूर्वा शर्माः मुजिक सुनना पसंद है साथ ही डांस भी मुझे काफी पसंद है 12वीं से पहले बैडमिंटन भी खेलती थी।

NYOOOZ: आगे की क्या तैयारी है ?

अपूर्वा शर्माः मैंने बहुत सारी इंजिनियरिंग कॉलेज में अप्लाई किया है हालांकि सीएस मेरी प्रथमिक्ता रहेगी।

NYOOOZ: NYOOOZ के माध्यम से क्या कहना चाहेंगी ?

अपूर्वा शर्माः कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करते रहे परीक्षाओं में उनकी सफलता तय होती है।

Related Articles