सिटी स्टार: देहरादून की अनु चौधरी ने मॉडलिंग में बनाया अपना मुकाम

  • Hasnain
  • Thursday | 22nd March, 2018
  • local
संक्षेप:

  • मिस नार्थ इंडिया प्रिंसेस में 6ठा स्थान हासिल कर चुकी हैं अनु
  • कुकरेजा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग से कर रही हैं फैशन डिजाइनिंग
  • NYOOOZ ने की अनु चौधरी से खास बातचीत

देहरादून: मॉडलिंग की दुनिया काफी चकाचौंध से भरी हुई होती है लेकिन जो असलियत रैंप में देखने को मिलती है वह बैकस्टेज से काफी मुख्तलिफ होती है। फैशन फिल्म के बाद काफी लोगों को इस चमचमाते ग्लैमर से दमकते मॉडलिंग कैरियर के बारे में काफी कुछ पता चला। इसी के तर्ज पर छोटे शहरों में मॉडलिंग आखिर किन मायनो में खरी उतरती है। इसके लिए NYOOOZ ने मिस नार्थ इंडिया प्रिंसेस में 6ठा स्थान हासिल कर चुकी अनु चौधरी से बात की।

वैसे बता दें, अनु ,कुकरेजा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग से फैशन डिजाइनिंग कर रही हैं और साथ ही आगे अपना करियर मॉडलिंग में ही बनाना चाहती हैं।

NYOOOZ: अपने मॉडलिंग में ही जाने का फैसला क्यों लिया?

अनु चौधरी: देखिये मेरा मॉडल बनने का सपना बचपन से ही था। मुझे अलग-अलग कपडे पहनना और एक्सपेरिमेंट करना काफी अच्छा लगता था। जिस कारण मैंने फैशन डिजाइनिंग करने का सोचा और उसी के बल पर मॉडलिंग की तरफ अपने क़दमों को आगे बनाया। मॉडलिंग ही मेरा लक्ष्य, जूनून बन चूका है और आगे भी मुझे यही करना है।

NYOOOZ: मॉडलिंग आपने करियर के रूप में कब से शरू किया और आपका पहला अनुभव कैसा रहा?

अनु चौधरी: मैंने मॉडलिंग की शुरुआत वैसे तो कॉलेज के दौरान ही की। कॉलेज के ही फंक्शन में मैंने पहली बार रैंप पर वॉक किया। लेकिन करियर के तौर पर मैंने पिछले साल अगस्त से शरू किया है। इस दौरान मैं नार्थ हिल्स शो में फर्स्ट रनर उप रही हूँ। मिस उत्तराखंड में मुझे सेकंड रनर उप रही हूँ और इसी के साथ साथ मैंने उसके बाद काफी अवार्ड्स जीते हैं।

NYOOOZ: देहरादून शहर में मॉडलिंग कितना सफल क्षेत्र है और अनावरण के दृष्टिकोण से आप क्या कहना चाहेंगी?

अनु चौधरी: शुरुआती दौर के लिए देहरादून काफी सही जगह है। यहां पर मॉडलिंग करते हुए आप कई लोगों से मिलेंगे जिससे आपके कॉन्टेक्ट्स बढ़ेंगे और साथ ही आप कई बुनियादी चीज़ सीख पाएंगे। जिससे आपको बड़ी जगह जैसे दिल्ली, मुंबई तक पहुंच पाने में आसानी होगी। अनावरण की बात करूं तो यहां थोड़ा मुश्किल है लेकिन बड़े शहरों तक पहुंचने का रास्ता छोटे शहरों से ही होता है।

NYOOOZ: हाल ही में मिस नार्थ इंडिया का हिस्सा बन कर आपको कैसा लगा?

अनु चौधरी: यह मौका मेरे लिए सपना सच होने की तरह था। मुझे वहां काफी कुछ सिखने को मिला। जितना अब तक सिखने को मिला उससे भी आगे सिखने को मिलेगा। जैसे की कैसे अपनी बॉडी को सही तरीके से रखना, मॉडल की तरह वॉक करना और हर काम को मॉडल की तरह सोच कर करना। इन सभी चीज़ों ने मुझे बतौर मॉडल के रूप में और भी ज्यादा निखारा है।

अनु चौधरी से संबंधित ये स्टोरी भी पढ़ें :  मिस नार्थ इंडिया प्रिंसेस` की फाइनलिस्ट अनु चौधरी के घर खुशी का माहौल

NYOOOZ: आपके हिसाब से रैंप पर और बैकस्टेज में कितना फर्क है?

अनु चौधरी: बैकस्टेज काफी अलग हालत होती है। काफी शोर शराबा, चिल्लाना और काफी तनाव का माहौल। लेकिन रैंप में जाते ही यह सारी चीज़े दिमाग से उड़ जाती हैं। उस वक़्त आत्मविश्वाश काफी बढ़ जाता है और लगता है कि सिर्फ आप ही वह सितारा है जिसपर सबकी नज़र गाड़ी हुई है। वह काफी अलग अनुभूति होती है।

NYOOOZ: आपके हिसाब से मॉडलिंग के दौरान एक मॉडल को किन-किन परेशानियों से गुजरना होता है?

अनु चौधरी: परेशानियां तो काफी हैं। आपकी इज्जत का कब फालूदा बन जाये आपको पता भी नहीं चलेगा। सभी आर्गेनाइजर चाहते हैं कि उनका शो अच्छा हो तो इसका मॉडल्स पर काफी दवाब होता है। साथ ही सही बॉडी होना और खूबसूरती बनाये रखने का भी काफी दवाब होता है। लेकिन अगर कोई इन सब से गुजर जाये तो उसे अपने मुकाम से मिलने से कोई नहीं रोक सकता।

NYOOOZ: आपकी उभरते मॉडल्स के लिए क्या राय या सलाह होगी?

अनु चौधरी: अगर आप मॉडलिंग के लिए गंभीर हैं और बुरे और सही वक़्त को साथ लेकर उससे सीख कर आगे बढ़ सकते हैं और हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान रख कर चल सकते हैं, तो आप जरूर कुछ सही कर दिखाएंगे।

NYOOOZ अपनी तरफ से अनु चौधरी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं  देता है।

Related Articles