CITY STAR: अपर्णा शर्मा के सिर पर सजा ‘मिस मेरठ’ और ‘मिस गाजियाबाद’ का ताज

  • Pinki
  • Saturday | 26th August, 2017
  • local
संक्षेप:

  • मॉडलिंग के साथ ही डांसिंग का भी रखती हैं शौक
  •  कई नेशनल इवेंटस में ले चुकी हैं हिस्सा
  • नेशनल लेवल के थियेटर ग्रप्स का भी रही हैं हिस्सा

मेरठः मेरठ एक ऐसी जमी हैं जहां आपको हर तरह का टैलेंट मिलेगा। खुद का बिजनेस करना हो, खेल जगत हो या फिर मायानगरी मुबंई में धूम मचाने की बात हो। मेरठ के सितारों ने खुद को आसमान में ऐसा चमकाया कि उनकी चमक को कोई फीका नहीं कर सकता है। मेरठ के एक ऐसे ही सितारे अपर्णा शर्मा भी है, जिनसे NYOOOZ ने बातचीत की। साथ ही जाना कि मॉडलिंग वर्ल्ड में नाम कमाने के लिए उन्होने कैसे मेहनत की और डांस की बारिकयों से खुद को रूबरू कराने के साथ ही दूसरों को भी डांस की क ख ग कैसे सिखा रहीं है।

सवालः आप अपने बारे में कुछ बताए ? शुरूआती शिक्षा आपने कहां से ली ? 

जवाब: बेसिकली में मेरठ से ही हूं, हम मेरठ के शास्त्रीनगर में रहते थे, फिलहाल हम लोग मोदीपुरम में रहते है। पापा मि.मांगे राम शर्मा बैंक मैनेजर और मम्मी नीता शर्मा पॉर्लर चलाती है। घर में बड़ी बहन नैंनसी है और भाई साहिल है। मैं घर में सबसे छोटी हूं.. सो थोड़ी सी शरारती भी हूं। घर में शुरू से ही मैं जिदद करती थी और मम्मा मुझे सबसे ज्यादा प्यार  करती है। शुरूआती शिक्षा मेरठ के शास्त्रीनगर के बीएवी स्कूल से हुई, इसके बाद ग्रेजुएशन शोभित यूनिवर्सिटी से की, लेकिन हमेशा से ही मन में रहता था कि डांस करना है, थियेटर करना है.. मतलब अपना नाम कमाने की हमेशा एक धुन सवार रहती थी।

ग्रेजुएशन के साथ ही मैंने डांस की विधिवत शिक्षा आईएफटीआई मेरठ से ली और यंही पर थियेटर भी सीखा। थियेटर के दौरान ही मुझे माॅडलिंग के लिए एक ऑफर मिला, लेकिन मुझे मॉडलिंग की क ख ग भी नहीं पता थी, लिहाजा मैनें इंटरनेट से सीखा कि अपने आपको कैसे प्रसेंट किया जाए और वॉक कैसे की जाए। इंडिया फैम मैगजीन की और से मॉडलिंग इवेंट किया गया था, जिसमें मैं दूसरी रनर अप थी लेकिन उसके बाद मैनें सोच लिया कि बस अब यही मेरी दुनिया और दिन-रात मेहनत करने के बाद में आज इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं। 

सवालः आपका मिस मेरठ और मिस गाजियाबाद बनने का सफर कैसा रहा ?

जवाबः- मॉडलिंग एक ऐसा फील्ड हैं जहां आपको खुद को हमेशा प्रसेंटेबल बना रहना होता है। मेहनत तो लगती है और तभी आप फलक पर अपनी पहचान बना पाते है। मॉडलिंग इवेंटस में मैनें मेरठ के साथ-साथ दिल्ली, मोदीनगर, गाजियाबाद, देहरादून, हिमाचल और नोएडा में हिस्सा लिया और सभी जगह मेरा एक्सपीरिंयस बहुत अच्छा रहा। पहले थोड़ा डर लगता था लेकिन धीरे-धीरे डर चला गया और आज माॅडलिंग के कई सारे इवेंटस मेरी यादों में है। चूंकि मॉडलिंग करती थी तो मम्मी ने सजेस्ट किया कि आप मिस मेरठ में जाओ तो मैने मिस मेरठ इवेंट में हिस्सा लिया और मिस मेरठ 2016 रहीं। मेरा सफर यहीं नहीं रूका इसके बाद मैने गाजियाबाद के इवेंट में हिस्सा लिया और मैं मिस गाजियाबाद रहीं क्योकि कुछ समय के लिए मै गाजियाबाद शिफ्ट हो गई थी, लिहाजा में वहां इस इवेंट में हिस्सा ले पाई। 

सवालः मॉडलिंग, डांसिंग, एक्टिंग.. ये सब कैसे मैनेज कर पातीं है आप ?

जवाबः देखिए, ये तीनो ही चीजें कहीं न कहीं आपस में जुडे हुए हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि अगर आपका मन है किसी चीज के लिए आप पैसेनेट है तो आप सभी कामो को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। वहीं, मेरी मम्मा हमेशा मुझे सर्पोट करती हैं मैं किसी भी इवेंट में जाती हूं वो हमेशा मेरे साथ होती है वो मेरे मेकअप मेरी ड्रस सभी चीजों का ख्याल रखती हैं और देखिए अगर आपके पास मां है तो पूरा जंहा आपके खिलाफ हो भी जाए तो भी आप नहीं हार सकते हैं। मैं बच्चों को डांस भी सिखाती हूं उससे मेरी प्रैक्टिस भी हो जाती है और बच्चो को सिखानें का भी मौका मिल पाता है। मुंबई जाने की कोशिश कर रही हूं लेकिन कुछ कारणों की वजह से अभी मुंबई का सपना मेरा अधूरा है। 

सवालः NYOOZ  के माध्यम से मॉडलिंग फिल्ड में आने वाले न्यूकमर्स के लिए क्या कहना चाहेगीं ?

जवाबः- देखिए मेरा सफर भी अभी जारी है.. लेकिन हां मैं इतना जरूर कहना चाहूंगी कि किसी भी चीज का शॉर्टकट नहीं होता है.... अगर आप शॉर्टकट ले भी लें तो जितनी तेजी से आप उपर जाते हैं उतनी ही तेजी से नीचे भी आ जाते हैं। खुद मेहनत कीजिए और आगे आइए.. गलत रास्ता मत चुनिए क्योंकि ये फिल्ड बहुत बड़ा है। कॉन्फीडेंस और प्रैक्टिस से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। वहीं इस फील्ड की चमक धमक को देखकर ही इस फिल्ड में आने की न सोचे अगर आप मॉडलिंग या डांस की तरफ पैशनेट हैं तो ही आप सरवाइव कर पाएगें। अगर एक बार हार मिली भी तो उससे घबराना नहीं क्योकि जिंदगी चलने का नाम है रूकने का नहीं।  

Related Articles