सिटी स्टार: प्रदीप नेगी का माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव एजुकेटर एक्सपर्ट के लिए हुआ चयन

  • Hasnain
  • Tuesday | 29th August, 2017
  • local
संक्षेप:

  • शिक्षक के जज्बे को आप भी करेंगे सलाम
  • दिव्यांग शिक्षक प्रदीप नेगी बच्चों के दे रहे शिक्षा
  • माइक्रोसॉफ्ट इन्नोवेटिव एजुकेटर एक्सपर्ट 2017 में किया गया प्रदीप नेगी का चयन

 

हरिद्वार: वह शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं। चलने-फिरने में उन्हें काफी दिक्कत होती है परंतु जज्बा ऐसा की देखने वाला बस यही कहे कि शिक्षक हो तो ऐसा। एक ऐसा शिक्षक जिसने अपने दम पर संसाधन उपलब्ध कराकर बच्चों को रुचिपूर्ण शिक्षण की जमीन तैयार की। उनके इन्ही कार्यों को देखते हुए अभी तक कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। 

हम बात कर रहे हैं दिव्यांग शिक्षक प्रदीप नेगी की। राजकीय इंटर कॉलेज भेल में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता प्रदीप नेगी एक बार फिर चर्चा में हैं। प्रदीप नेगी का चयन माइक्रोसॉफ्ट इन्नोवेटिव एजुकेटर एक्सपर्ट 2017 के लिए किया गया है। खास बात यह है कि माइक्रोसॉफ्ट एजुकेशन कम्युनिटी ने समूचे विश्व से 6 हज़ार शिक्षकों को चयनित किया है जिसमे प्रदीप नेगी भी हैं।

चयनित सभी शिक्षक अंतराष्ट्रीय शिक्षक बैठक में प्रतिभाग करेंगे। NYOOOZ से एक खास बातटीत में आईसीटी एजुकेशन के नेशनल एवं उत्तराखंड राज्य के रिसोर्सेज पर्सन प्रदीप नेगी बताते हैं कि कैसे उन्होंने कंप्यूटर द्वारा शिक्षा का तरीका अपनाया। वह बताते हैं कि बच्चों को पढ़ाने का पारंपरिक तरीके कक्षा में नीरसता पैदा करता है। जरूरी है कि कक्षा का माहौल रोचक हो।

इसी के मद्देनजर उन्होंने शिक्षण में नवाचार करते हुए आईसीटी का प्रयोग करना शुरू किया। प्रदीप बताते हैं कि शुरू में उन्हें काफी दिक्कत आई परंतु अब उन्होंने अपने सॉफ्टवेयर तैयार किये हैं और वह विभिन्न प्रेजेंटेशन आदि के माध्यम से न केवल विषय अपितु विषेयत्तर गतिविधियो से भी छात्रों को लाभान्वित करते हैं।

नेगी ने अब तक अर्थशास्त्र को सरल और रोचक बनाने के लिए कई प्रयोग किये हैं। इंटरनेट एवं यू ट्यूब सहित अन्य ओपन रिसोर्सेज का प्रयोग अध्यापन में किया जा रहा है।

नेगी कहते हैं कि उन्हें अच्छा लगता है जब छात्र खुद असाइनमेंट तैयार करते हैं और सीखते हैं। प्रदीप नेगी के कार्य का ही प्रतिफल है कि उनका परीक्षाफल सौ फीसदी रहता है। उनको 2014 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी राष्टीय पुरस्कार से भी सम्मानित कर चुके हैं। इसके अलावा भी उन्हें कई अवार्ड मिल चुके हैं। प्रदीप ने अपने जज्बे से साबित कर दिया कि यदि होंसला हो तो कोई भी काम मुश्किल नही सब बाधा पार हो जाती हैं।


 
 

Related Articles