सिटी स्टारः मिलिए मिस्टर यूपी कानपुर के करण से

  • Sonu
  • Monday | 22nd January, 2018
  • local
संक्षेप:

  • आशी बग्गा को देते हैं जीत का श्रेय
  • मिस इंडिया बनना है सपना 
  • करण से NYOOOZ की खास बातचीत

कानपुरः कानपुर के करण सिंह मिस्टर यूपी का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सौरभ पाठक, निशांत जायसवाल, हर्षित मिश्रा और सार्थक द्विवेदी को पीछे छोड़ जीत दर्ज की। उनका कहना है कि वह समाज की सेवा करते हुए फिल्म अभिनेता बनना चाहते है। करण अपने सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स को देते हुए बताया कि मां-पापा के मोटिवेशन से ही वो आज इस मुकाम पर हैं।

साथ ही करण ने अपनी दोस्त मिस यूपी आशी बग्गा को भी जीत का श्रेय दिया। आपको बता दें कि आशी बग्गा हाल ही में मिस यूपी बनीं हैं और वो भी कानपुर से ही हैं। दोनों में गहरी दोस्ती है। NYOOOZ ने करण सिंह से खास बातचीत की।

आशी बग्गा को देते हैं जीत का श्रेय

करण सिंह बताते है कि मिस्टर यूपी बनने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की जिम में जमकर पसीना बहाया तब जा के आज मुकाम हासिल किया है। है। करण अपनी जीत का श्रेय अपनी दोस्त मिस यूपी आशी बग्गा को देते हैं। करण बताते हैं कि मिस्टर यूपी बनने के लिए उन्होंने ही प्रेरित किया और कैसे क्या करना है सब बताया।

मिस इंडिया बनना है सपना

अब जब करण भी अपनी दोस्त आशी की तरह मिस्टर यूपी बन गए हैं तो उनका सपना भी उन्हीं की तरह मिस्टर इंडिया कॉम्पिटीशन का ताज अपने सिर सजाने का है और इस कॉम्पिटीशन के लिए वो लगातार हार्ड वर्क भी कर रहे हैं।

उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि कुछ भी इम्पॉसिबल नहीं है। अगर आप सच्चे दिल से किसी चीज को पाना चाहो तो सारी कायनात आपका साथ देती है। आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदतें बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देगी।

Related Articles