कानपुरः इस शख्स ने उठाया खाने की बर्बादी रोकने का बीड़ा

  • Sonu
  • Sunday | 25th March, 2018
  • local
संक्षेप:

  • भोजन की बर्बादी देख आहत हुए विशाल
  • खाने की बर्बादी रोकने का उठाया बीड़ा
  • रोज भरते हैं भूखों का पेट

कानपुरः शादियों, उत्सवों या त्योहारों में होने वाली भोजन की बर्बादी से हम सब वाकिफ हैं। इन अवसरों पर ढेर सारा खाना कचरे में चला जाता है। कई बार तो घरों के आसपास फेंके गए भोजन से उठने वाली दुर्गंध व सड़ांध वहां रहने वालों के लिए परेशानी खड़ी कर देती है, सड़ते भोजन से जानवरों की मौतों की खबर भी हम पढ़ते रहते हैं। लेकिन इस बर्बादी को रोकने का बीड़ा यहां का एक नौजवान ने उठाया है। नगर के जवाहरनगर क्षेत्र के निवासी विशाल शुक्ला शादी बारातों में बचे हुए भोजन को एकत्र करते हैं और उन्हें बाकायदा पैकेटों में बंद कर गरीबों और बेसहारों के बीच वितरित करते हैं।

जानिए पूरा मामला

पिछले 3 साल से लगातार अनूठी समाजसेवा में जुटे विशाल का इरादा प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने वाले बुंदेलखंड में गरीबों मजलूमों का पेट भरना है। हालांकि इस नेक काम में उन्हे लोगों की मदद की दरकार है। फूड फार आल के संचालक विशाल ने को बताया कि बचपन से ही गरीब जरूरतमंद को भोजन के लिये दर-दर भटकते देखना उन्हें अखरता था मगर उनकी जेब में इतने पैसे नहीं होते थे कि वह किसी एक के लिए भोजन का इंतजाम कर सके।

भोजन की बर्बादी देख आहत हुए विशाल

वर्ष 2015 में वह एक शादी समारोह में गए थे। यहां उन्होंने लोगों को भोजन से भरी जूठी प्लेटों को डस्टबिन में डालते देखा। भोजन की बर्बादी देख वह आहत हुए मगर इसी से उनके मन में जरूरतमंदों के लिए भोजन का प्रबंध करने का विचार कौंध गया।  विशाल ने अपने विचार को दोस्तों के साथ साझा किया जिनमे से कुछ ने उसके इस कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया। शुरूआत में उन्हे इस काम के लिए बेहद मुश्किलों से गुजरना पडा मगर धीरे धीरे उनकी संस्था को लोग जानने लगे और समारोह में बचा हुआ भोजन देने के लिये उन्हे फोन करने बुलाने का सिलसिला चल पड़ा।

जल्द ही अन्य इलाकों में जरूरतमंदों की करेंगे मदद

विशाल ने कहा कि आपदाग्रस्त बुंदेलखंड में व्याप्त गरीबी और भुखमरी के मद्देनजर वह महोबा में संस्था का विस्तार करना चाहते हैं। इसके लिए वह कई लोगों के संपर्क में है। यदि उन्हें अपेक्षित सहयोग मिलता है तो जल्द ही महोबा और आसपास के इलाकों में जरूरतमंदों को खानेपीने का सामान मुहैया करा सकेंगे।

Related Articles