मिलिए नीट के लखनऊ टॉपर प्रखर अग्रवाल से

  • Aditi
  • Saturday | 24th June, 2017
  • education
संक्षेप:

  • शुक्रवार को जारी हुआ NEET रिजल्ट
  • 44वीं रैंक के साथ लखनऊ से प्रखर अग्रवाल बनें टॉपर
  • NYOOOZ से प्रखर की बातचीत

लखनऊ: MBBS और BDS के लिए हुए नेशनल एलिजिबिलटी एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ।

पंजाब के नवदीप सिंह ने इसमें टॉप किया है। तो वहीं लखनऊ के प्रखर अग्रवाल को देश में 44 वीं रैंक प्राप्त हुई है. नीट में लड़कियों का पास प्रतिशत 55.98 रहा और लड़कों का 56.24 रहा है.

लखनऊ के प्रखर अग्रवाल की NYOOOZ से ख़ास बातचीत:

NYOOOZ- आप ने नीट के तैयारी कैसे की जो आपको अच्छी रैंक मिली?

प्रखर- मैंने क्लास 11 में आकाश कोचिंग ज्वाइन कर ली थी और मेरी दोनों साल 11 और 12 की फ्री पढ़ाई हुई. क्योंकि मैंने एक विशेष एग्जाम पास किया था जो आकाश इंस्टिट्यूट वाले करते हैं जिसके बाद मेरा सब फ्री रहा. सबसे बड़ी बात ये हैं कि मेरे टीचर काफी मददगार थे और मेहनत मैंने खूब की कोई भी शार्टकट नहीं अपनाया.

NYOOOZ- आप आगे चलकर क्या बनना चाहते हैं?

प्रखर- मैं न्यूरोसर्जन बनना चाहता हूं मेरा बचपन से यह सपना था. मैंने इसके लिए काफी मेहनत की है और आगे भी करूंगा. मेरे पापा भी एक होमियोपैथी डॉक्टर हैं मेरा भी सपना डॉक्टर बनने का है. ऐसा नहीं कि मेरे पापा डॉक्टर हैं इसलिए मैं भी डॉक्टर बनना चाहता हूं बस मेरा इंटरेस्ट हैं इसमें इसलिए.

NYOOOZ- क्या कभी आपके माता-पिता ने आप पर कोई दवाब डाला कि आप को यही करना है?

प्रखर- नहीं मम्म- पापा ने मुझ से कभी कुछ नहीं कहा कि यह करना है या वो, बस एक बात हमेशा कही कि जो करना है पूरे मन से करना उस काम में सफलता मिले ऐसा करना. मेरा भाई भी इंजिनियरिंग किये हुए है IIT बीएचयू से उससे भी पापा या मम्मी ने नहीं कहा कि आप को यह करना है उसने कब कुछ अपनी महनत से हासिल किया है.

NYOOOZ- क्या रहता था आपकी पढ़ाई का शेड्यूल?

प्रखर- मेरा रोज का पढ़ना 5-6 घंटे का होता था, इतने घंटे मैं सेल्फ स्टडी करता था. कोचिंग के साथ साथ खुद का पढ़ना बहुत जरूरी है. मैं 2 घंटे सुबह और 3 घंटे शाम को पढ़ता था. मेरे अनुसार सुबह का पढ़ना काफी अच्छा होता है. सभी के लिए बहुत जरूरी है कि आप कोचिंग के अलावा खुद की पढाई भी अच्छे से करें.

NYOOOZ- आप नीट की तैयारी करने वाले लोगों को क्या मैसेज देना चाहते हैं?

प्रखर- नीट की तैयारी करने वालों को क्वालिटी ऑफ़ स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये न कि क्वांटिटी ऑफ़ स्टडी पर. आप जो भी कुछ पढ़े पूरे मन और दिमाग का प्रयोग करें. कभी जल्दीबाज़ी में कोई भी विषय न समझे हमेशा पूरे दिमाग से हर बात को समझे.

NYOOOZ- NEET एग्जाम के दौरान कोई ऐसी बात जिसे आप हमेशा याद रखेंगे?

प्रखर- मुझे नीट एग्जाम के कुछ समय पहले तक काफी तेज बुखार रहा था जिस दिन नीट का एग्जाम था मैं उसके एक दिन पहले ही बेड रेस्ट से उठा था और दुसरे दिन पेपर देने गया. यह दिन मुझे ज़िन्दगी में हमेशा याद रहेगा.

NYOOOZ- सबसे ज्यादा किस विषय पर ध्यान देना जरूरी होता है?

प्रखर- सबसे ज्यादा ध्यान फिजिक्स पर देना जरूरी रहता है क्योंकि फिजिक्स के मार्क्स पर ही तय होती है आपकी रैंक. लोग केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ-साथ फिजिक्स पर भी ज्यादा ध्यान दें तो अच्छा होगा.

Related Articles