सिटी स्टार: लखनऊ के केसर मलिक ने 'स्टार्टअप' से बनायी अपनी पहचान

  • Abhijit
  • Saturday | 7th October, 2017
  • business
संक्षेप:

  • 17 साल की उम्र में ही खोला अपना पहला स्टार्टअप
  • मॉल स्क्वायर है सबसे बड़ा फ्यूचर प्लान
  • पेरेंट्स ने की भरपूर मदद, नहीं था कोई दबाव

लखनऊ: देश में होनहारों की कमी नहीं इस बात पर कोई संदेह नहीं है। आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में भी देश के होनहार छुपे हुए हैं। ये ऐसे होनहार लोग हैं। जिनका अपनी नॉलेज के बल पर देश के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है।

राजधानी में एक होनहार हैं केसर मलिक जो कि हमेशा कुछ नया करने की सोचते रहते हैं। स्टार्टअप इनका सबसे बड़ा शौक है इसी बात को लेकर NYOOOZ ने केसर से ख़ास बातचीत की और जाना कि आखिर अभी तक केसर ने क्या किया और भविष्य में क्या करने जा रहे हैं।

NYOOOZ: आप इस स्टार्टअप के क्षेत्र में कब से आए?
केसर: स्टार्टअप के फील्ड में मैंने 17 साल की उम्र से ही काम शुरू किया. एक साईट थी ‘picxter’ जो कि मैंने सबसे पहले तैयार की थी. यह साईट फेसबुक की तरह थी. इसको तैयार करने के बाद मैंने एक एप्लीकेशन स्टार्ट की जिसका नाम था ‘qupid’ यह कपल एप्लीकेशन थी इसमें दो कपल बात कर सकते हैं one to one बिना किसी भी परेशानी के साथ ही साथ यह बहुत ही सेफ और सिक्योर साईट थी. सिर्फ इतना ही नहीं मैं उत्तर प्रदेश में ‘Lenovo’ का ब्रांड एम्बेसडर भी रहा हूं. यह मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि थी जिसे मैं आज तक याद करता हूं.

NYOOOZ: आपको आईटी और स्टार्टअप का शौक कैसे आया ?
केसर: परिवार का मेरे स्टार्टअप और आईटी से कुछ लेना देना नहीं है. मेरे पापा तो सिंचाई विभाग में अभियंता हैं. मेरे अन्दर खुद ही शुरू से शौक था कि कुछ नया करना चाहिये. यह जो नया करने कि चाह है यह लोगों को देखते-देखते ही आई और सीखा भी लोगों को देखते ही देखते.

NYOOOZ: परिवार का कोई दबाव है?
केसर: इस समय मैं कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर रहा हूं यह मेरी अपनी चॉइस है इस पर कहीं भी मेरे परिवार का कोई प्रेशर नहीं है. मुझे लगता था कि मुझे इस स्टार्टअप की फील्ड में अच्छा होने के लिए इस डिग्री की जरूरत है और मेरे लिए कहीं न कहीं मददगार भी साबित होगी तो इस लिए मैंने कंप्यूटर साइंस को चुना है.

NYOOOZ: आप आगे चलकर क्या करने वाले है?
केसर: माल स्क्वायर ‘Mall Square’ app मेरे फ्यूचर का सबसे बड़ा प्लेन है. मेरे अनुसार तो लोगों को यह पसंद भी आन चाहिये. यह एक एप है जो कि आपके करीबी मॉल में क्या कितने रेट में है इससे जुड़ी सभी जानकारी देगा. मान लीजिये जैसे आप कानपुर के Z-square मॉल के पास रहते हैं तो उसमें किस कलर की शर्ट, कितने कीमत पर किस शोरूम में हैं इसकी जानकारी इस एप पर मिलेगी. लोगों की जो खोजने की समस्या थी वो जल्द ही ख़त्म हो जाएगी.

NYOOOZ: आपके इस कदम और नई योजनाओं पर पेरेंट्स का क्या रिएक्शन है?
केसर: पेरेंट्स बहुत खुश हैं. उनका हमेशा से यही कहना रहा है कि आप जो भी करो अपने इंटरेस्ट के अनुसार करो लेकिन उस क्षेत्र में अच्छा करो. सबसे बड़ी बात यह भी है कि मैंने आज तक जो भी काम किया है तो अपने मन के अनुसार ही किया है. इस बात पर पेरेंट्स ने मुझे कभी नहीं रोका न ही कभी कोई दबाव बनाया.

Related Articles