सिटी स्टारः लखनऊ की सपना कैंसर रोगियों के लिए बनीं मसीहा

  • Sonu
  • Saturday | 30th December, 2017
  • local
संक्षेप:

  • 120 परिवारों को दिया जाता है राशन
  • महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर
  • जो दवाइयां अस्पताल नहीं देता उसे हम देते हैं 

लखनऊः भारत में हर दूसरे व्यक्ति के अन्दर मदद की भावना आपको देखने को मिलेगी, शायद उसी मदद वाली सोच के घेरे में आप भी आते होंगे. लेकिन कुछ लोग अपना पूरा जीवन समाज के लोगों के लिए ही दान कर देते हैं जैसे लखनऊ की सपना उपाध्याय ने किया है. सपना ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर के नाम से अपना एक एनजीओ चला रही हैं जिसमें वह कैंसर जैसी विकराल बिमारी से जूझ रहे गरीब परिवारों के बच्चों के इलाज़ में मदद करती हैं.

आखिर सपना यह नेक काम कब से कर रही हैं और कैसे उनके अन्दर समाज सेवा की भावना जागी और अभी तक उनके लिए क्या-क्या बड़ी उपलब्धियां रही हैं इन सभी बिन्दुओं पर NYOOOZ ने सपना से बातचीत की. पेश हैं बातचीत के कुछ अंशः

NYOOOZ: आप कब से यह कार्य कर रही हैं और कैसे आपके अन्दर समाज सेवा की भावना जागी?

सपनाः  मैंने समाज सेवा का कार्य सन 2005 में शुरू किया था. शुरूआती दौर में तो हम जरूरतमंद बच्चों की ही मदद करते थे. लेकिन एक बार मेरी बेटी स्वर्णिमा की तबियत खराब हुई उसी समय अस्पताल में बच्चों को बीमारी से जूझते देख सोचा कि मुझे अब कुछ और नहीं बल्कि इनकी मदद करनी चाहिये. मैंने सोचा की किसी एक बिमारी को ध्यान में रखकर काम करना चाहिये. बस अस्पताल से ही संकल्प लिया और कुछ समय बाद ईश्वर चाइल्ड फाउंडेशन की स्थापना की और अभी तक इसी संस्था के माध्यम से कैंसर रोगी बच्चों का इलाज़ करने में पूरा योगदान कर रहीं हूं. 

NYOOOZ: आप किस तरह कैंसर के मरीजों की मदद करती हैं, क्या सरकार से कुछ मदद मिलती है?

सपनाः नहीं, सरकार से हम कुछ भी मदद नहीं लेते सब कुछ अपने प्रयास से ही करते हैं. हम कैंसर रोगी बच्चों को वो दवाइयां उपलब्ध करवाते हैं जो अस्पताल नहीं देता. इसके अलावा 120 कैंसर रोगी बच्चों के परिवार को हर हफ्ते राशन दिया जाता है.

सपना का कहना है कि एनजीओ में कुछ लोग आर्थिक मदद करते हैं जिससे सब कुछ सही तरह से संचालित होता है क्योंकि यह संस्था सरकार से कोई भी आर्थिक मदद नहीं लेती है. साल में कई ब्लड कैंप भी संस्था लगवाती है. सपना जी ने बताया कि इस समय हमारे प्रयास से 170 बच्चे पढ़ रहे हैं. वहीं एक और नयी पहल की है कि जो कैंसर रोगी बच्चों की मातायें हैं उनको भी कुटीर उद्योग शुरू करवाए हैं जिससे कि वह आत्मनिर्भर हो सकें.     

NYOOOZ: आपके लिए अभी तक की बड़ी उपलब्धियां क्या-क्या हैं, और क्या प्रयास रहता है आपका?

सपनाः मुझे अखिलेश यादव ने अच्छे कार्य के लिए सम्मान दिया है, उसके अलावा गवर्नर से और कई अन्य क्लबों ने सम्मान दिए है और फिक्की अवार्ड भी मिल चुका है. अगर प्रयास की बात करें तो मैं हमेशा यही चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़े. 

Related Articles