सिटी स्टारः बॉडी बिल्डिंग में लखनऊ की स्नेहा ने किया नाम रोशन

  • Sonu
  • Monday | 25th December, 2017
  • local
संक्षेप:

  • शुरू में किया लोगों ने विरोध
  • नौकरी को छोड़ शुरू किया वर्कआउट
  • सभी लड़कियां हो आत्मनिर्भरः स्नेहा

By: शांतनु त्रिपाठी

लखनऊः आज एक ऐसे लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसकी हिम्मत और कोशिश की मिसालें देश दे रही हैं. लखनऊ की रहने वाली स्नेहा ने जो किया शायद ही लखनऊ की कोई लड़की हो जिसने किया हो. स्नेहा ने ज्यादा वजन के चलते जिम ज्वाइन किया लेकिन फिर बॉडी बिल्डर बन गयीं और कुछ बड़े इनाम भी अपने पाले में किये. आज स्नेहा को मिस नार्थ इंडिया बॉडी बिल्डर के नाम से भी जाना जाता है.

कोई लड़की जिम से बॉडी बिल्डर बन जाए और अपना झंडा ऊंचा कर दे ऐसा कम ही इस देश में देखने को मिला है, आखिर कैसे उन्होंने ने ये किया, इसमें उन्हें क्या परेशानियां आई. इन्हीं सब मुद्दों पर NYOOOZ ने स्नेहा से बातचीत की और जाना कि आखिर वो कैसे एक साधारण जिम करने वाली लड़की से बॉडी बिल्डर बन गयीं. पेश हैं बातचीत के कुछ अंशः 

NYOOOZ: आपने जिम करना क्यों शुरू किया और बॉडी बिल्डिंग की सलाह आपको किस ने दी?

स्नेहा: कुछ समय पहले मेरा वजन ज्यादा बढ़ने लगा तो दोस्तों ने कहा कि जिम से इसको कंट्रोल किया जा सकता है इस सुझाव के चलते मैंने जिम ज्वाइन कर लिया. लेकिन मुझे यह नहीं लगता था कि मैं जिम के बाद अपना भविष्य बॉडी बिल्डिंग में बनाउंगी बस फिटनेस या कहें कि हेल्थ को सामान्य करने का इरादा था. ज्यादा वजन के चलते जब मैंने जिम जाना शुरू किया तब मुझे सभी चीजों के बारे में पता चला वरना इसके पहले डम्बल क्या होते हैं मैं नहीं जानती थी.

जब जिम करना शुरू किया तब मैंने 55 दिन में 15 किलो वजन कम किया और मेरा कोर्स पूरा हो चुका था लेकिन जिम में एक ट्रेनर ने मेरे वर्कआउट प्रोसेस को देखते हुए सलाह दी कि आप इसमें अपना भविष्य बना सकती हैं. इसके बाद मैं एक कोच से मिली जिनका नाम है शिवा सिंह उन्होंने मुझे बॉडी बिल्डिंग में नाम रोशन करने के लिए जानकारी दी और मैंने जनवरी 2017 से वर्कआउट करना शुरू किया. मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी फिर देखते ही देखते मैं बॉडी बिल्डर बन गई.  

NYOOOZ: आपने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में कौन-कौन से खिताब जीते?

स्नेहा: इतने कम समय में देखा जाए तो मैंने काफी खिताब जीते हैं और इन खिताबों को जीतने के लिए काफी परिश्रम भी किया है. साल के मई महीने में हुए एक बॉडी बिल्डिंग कार्यक्रम में मैं मिस लखनऊ फिटनेस बॉडी बिल्डिंग रही. उसके बाद मुंबई में एक एशिया लेवल का बॉडी बिल्डिंग कार्यक्रम हुआ था उसमें भी मैंने छठवी पोजीशन ग्रहण की. इसके बाद मैंने लुधियाना में नार्थ इंडिया लेवल की एक प्रतियोगिता में फर्स्ट प्राइज जीता और लखनऊ का नाम रोशन किया.  

NYOOOZ: क्या आपके मम्मी पापा ने सपोर्ट किया बॉडी बिल्डिंग में क्योंकि समाज में अक्सर पेरेंट्स बेटियों को इस क्षेत्र में जाने से रोकते हैं?

स्नेहा: शुरुआत में तो सभी ने बहुत विरोध किया क्योंकि मैंने एमबीए करके काफी अच्छी कम्पनीज़ में काम कर रखा था. उसके बाद बॉडी बिल्डिंग के लिए मैंने नौकरी छोड़ दी तो सभी ने इसका काफी विरोध किया क्योंकि सभी को लग रहा था कि लड़कियां नौकरी छोड़ बॉडीबिल्डिंग में अपना भविष्य कैसे बना सकती हैं. 

NYOOOZ: आप रोज कितना वर्कआउट करती हैं क्या दिनचर्या रहती है?

स्नेहा: रोज मैं आम तौर पर 3 से चार घंटे वर्कआउट करती हूं लेकिन अगर कभी कोई प्रतियोगिता होती है तो फिर 5 से 6 घंटे सुबह और इतना ही शाम को करते हैं. खानेपीने की बात करें तो जंक फ़ूड एकदम नहीं खाती हूं और चीनी भी नहीं खाते क्योंकि इससे वजन को कम करने में परेशानी होती है.

NYOOOZ: देश की लड़कियों के लिए आपका क्या कहना है?

स्नेहा: मेरा यही कहना है कि लड़कियां किसी पर निर्भर न रहें कि हमारे ऊपर कोई हमला करेगा तो कोई दूसरा हमको बचाने आएगा बल्कि खुद ही बोल्ड बने. मेरा सरकार के लिए भी एक सन्देश है कि खिलाड़ियों की और शारीरिक क्षमता से देश को नए मुकाम पर पहुँचाने वालों की सरकार मदद करे.

Related Articles