मिलिए लखनऊ के कव्वाल सरफराज मासूम से

  • Aditi
  • Monday | 26th June, 2017
  • entertainment
संक्षेप:

  • 7 साल में आया पहला एल्बम
  • रियाज और अपने गुरू को देते हैं सफलता का श्रेय
  • पुराने गाने सुनने के हैं शौकीन

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की संगम नगरी इलाहाबाद को अमिताभ बच्चन के नाम से जाना जाता है तो आजमगढ़ को शबाना आजमी के नाम से जाना जाता है. लेकिन हम आपको आज 21 साल के एक ऐसे के गायक के बारे में बतायेंगे जिनके बारे में लखनऊ तो जनता ही है लेकिन भारत के और भी लोग उनसे परिचित है बल्कि दुनिया के कुछ और देशों में भी उनकी आवाज़ को लोग पसंद करते हैं.

वैसे तो उनका नाम सरफ़राज़ मासूम है लेकिन लखनऊ वाले और सभी लोग उनको सोनू बी सिंगर के नाम से जानते हैं.

सोनू कब्बाली गाते हैं उन्होंने NYOOOZ को बताया कि उनका पहला एल्बम निकला था जब वह 7 साल के थे. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कुछ बात है अलग जो इस इतनी छोटी सी उम्र पर उन्होंने इतना बड़ा काम किया. उनका कहना है कि अगर आपको किसी काम में लगन है तो आपकी उम्र कोई मायने नहीं रखती. बस करने का तरीका और जोश दिल में होना चाहिये.

देश वालों ने भी सोनू को जाना

सोनू की आवाज़ सिर्फ़ राजधानी लखनऊ तक ही सीमित नहीं है बल्कि सोनू भारत के सबसे बड़े संगीत के कार्यक्रम India’s Got Talent में भी रहे हैं. उन्होंने NYOOOZ को बताया कि वह लखनऊ से सेलेक्ट होकर सेकंड राउंड में मुंबई भी गए और अपनी कब्बाली पूरे देश को टीवी के जरिये सुनाई. इसी के साथ वह DD1 पर भी प्रोग्राम कर चुके हैं. इसी के साथ वह लखनऊ के हर साल होने वाले विशाल अवधी महोत्सव और लखनऊ महोत्सव में भी कब्बाली का कार्यक्रम करते हैं.

सिंगर सोनू का कहना है कि मेरे लिए दो चीज़े सबसे जरूरी हैं एक तो रियाज और दूसरा मेरे गुरु. उन्होंने NYOOOZ को बताया कि उनके गुरु उस्ताद मुनव्वर खां साहब मुंबई में रहते हैं उनसे मैंने संगीत की हर एक बारीकी को जानने की कोशिश की है और अभी भी सीख ही रहा हूं. वह बताते हैं कि और दूसरी चीज मेरे लिए है मेरा रियाज, कहते हैं कि वह कितना भी व्यस्त हों लेकिन कम से कम दो घंटे तो रियाज जरूर करते हैं.

क्या है गायक की अभिलाषा और पसंद

गायक से जब NYOOOZ ने पूछा कि आपकी भविष्य की इक्षा क्या है तो उन्होंने बताया कि मैं एक अच्छा प्लेबैक सिंगर बनना चाहता हूं. उन्होंने बताया कि मैं बस अपने गुरु उस्ताद साहब को अपना सब कुछ मानता हूं.
अपनी पसंद के बारे में सोनू बताते हैं कि उनको पुराने गाने सुनना ज्यादा पसंद है जैसे रफ़ी जी और लता जी के गाने. वह नए गानों को सुनने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखते हैं.

माँ नहीं मन की आवाज़

आपको बता दें कि सोनू सिंगर की माँ टीना परवीन जी भी बहुत मशहूर गायक हैं वह भी कई कार्यक्रमों में आती हैं. लेकिन सोनू कहते हैं कि मेरी मम्मी ने मुझे कभी गायक बनने के लिए फ़ोर्स नहीं किया गाना मेरे मन की आवाज़ है इसलिए गाता हूं.