#RepublicDay2019: जब सिनेमा ने याद दिलाई संव‍िधान की मूल भावना

#RepublicDay2019: जब सिनेमा ने याद दिलाई संव‍िधान की मूल भावना  

भारतीय संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया. इसके साथ ही इस देश को अपना गणतंत्र मिल गया. जब-जब समाज संवैधानिक मूल्यों से भटका, तब-तब सिनेमा ने लोगों को संविधन याद दिलाया. ऐसी कई फिल्में हैं जिनकी कहानी, संविधान के खिलाफ जा रहे समाज को वापस लौटने की बात करती हैं. ख्यात फिल्मकार श्याम बेनेगल ने 2014 में राज्यसभा टीवी के लिए संविधान नाम का मिनी सीरीज टीवी शो बनाया था. इसे स्वरा भास्कर ने होस्ट किया है. इसमें संविधान के बनने की पूरी कहानी बताई गई है.

अनिल कपूर स्टारर नायक एक लोकप्रिय फिल्म है. इसमें बताया गया है कि यदि आम आदमी जन प्रतिनिधि बन जाए तो ईमानदारी के साथ समाज में बहुत कुछ बदल सकता है. फिल्म भ्रष्टाचार और गंदी राजनीति को आइना दिखाती है.

Related Articles