B’day spcl : वैलेंटाइन डे पर जानिए मधुबाला के इश्क की अधूरी दास्तां

14 फरवरी को पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे मनाती है मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था मधुबाला की लव स्टोरी अधूरी रह गई

14 फरवरी को पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे मनाती है। वैलेंटाइन डे यानी लव ऑफ डे और लव ऑफ डे के दिन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा मधुबाला का जन्म हुआ था बता दें मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था। वैलेंटाइन डे पर आईए हम आपको बताएं माधुबाला और दिलीप कुमार के कुछ प्यार भरे किस्सें......

1951 में फिल्म 'तराना' के सेट पर माधुबाला की मुलाकात दिलीप कुमार से हुई थी। कहते हैं कि दिलीप और मधुबाला ने जब पहली बार एक दूसरे को देखा तभी दोनों को पहली नजर का प्यार हो गया था। मधुबाला ने चिठ्टी और गुलाब भेजकर दिलीप से अपने इश्क का इजहार किया जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार भी कर लिया। लेकिन जैसे ही यह बात मधुबाला के पिता को पता चली तो अड़चने आनी शुरू हो गईं। जिसे देख दिलीप कुमार ने मुधबाला से साफ कहा दिया कि शादी के लिए उन्हें अपने पिता से रिश्ता तोड़ना होंगा लेकिन मधुबाला ये नहीं कर पाई और दोनो अलग हो गए। हालात इतने बिगड़ गए थे कि फिल्म ‘मुगल-ए-आजम' की शूटिंग के दौरान भी दोनों सेट पर एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे। ‘मुगल-ए-आजम' तो सुपरहिट रही लेकिन दिलीप और मधुबाला की लव स्टोरी अधूरी रह गई।

Related Articles