Birthday special : इस Valentine जरूर गुनगुनाए जगजीत सिंह की ये लोकप्रिय गज़ले

आज जगजीत सिंह के 78वां जन्मदिन है इस गज़ल को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया है यह गज़ल मौजूद कई बेहतरीन गज़लों में से एक है

भारत के सबसे लोकप्रिय गज़ल गायक जगजीत सिंह आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें सुनते हैं और इसलिए ही यूट्यूब पर उनकी गजलों को लाखों-करोड़ो बार देखा और सुना जा चुका है। आज जगजीत सिंह के 78वां जन्मदिन है बता दें जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी 1941 को राजस्थान में हुआ था उनके जन्मदिन पर हम आपके लिए लाए हैं जगजीत की ऐसी ही गज़लों का एक गुलदस्ता जिसमें उन्होंने कमाल की गायिकी की है। गज़ल ‘तुम को देखा तो ये ख्याल आया’ यह फिल्म ‘साथ साथ’ की ऐसी गज़ल है जिस अब तक यूट्यूब पर तीन करोड़ पचास लाख बार देखा जा चुका है।

वहीं ‘होशवालों को खबर क्या’ इस गज़ल की लोकप्रियता तो इतनी है की 20 साल बाद भी ये आज सबकी जुबांन पर रटा हुआ है। इस गज़ल को यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा सर्च किया गया है और ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो’ इस गज़ल को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। फिल्म ‘अर्थ’ की यह गज़ल मौजूद कई बेहतरीन गज़लों में से एक है।

Related Articles