सितंबर 2019 सेल्स रिपोर्ट: एंट्री-लेवल हैचबैक कारों की बिक्री में आई उछाल

सितंबर 2019 सेल्स रिपोर्ट: एंट्री-लेवल हैचबैक कारों की बिक्री में आई उछाल

Cars In Demand: Alto Leads And S-Presso Pushes Renault Kwid Into Third Place In September 2019

सितंबर महीना एंट्री-लेवल हैचबैक कारों के लिए काफी अच्छा रहा। बीते महीने इस सेगमेंट की सभी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई। लिस्ट में हर बार की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी ऑल्टो की सबसे ज्यादा यूनिट बिकी। मारुति की हाल ही में आई एस-प्रेसो ने रेनो क्विड को पीछे छोड़ लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है, रेनो क्विड तीसरे नंबर पर है। सितंबर 2019 में एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट की किस कार को कितने बिक्री के आंकड़े मिले, ये जानेंगे यहां:-

एंट्री लेवल हैचबैक

 

सितंबर 2019

अगस्त 2019

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 माह)

मारुति सुजुकी ऑल्टो

15079

10123

48.95

63.03

63.47

-0.44

16070

मारुति एस-प्रेसो

5006

0

NA

20.92

0

20.92

NA

रेनो क्विड

2995

2191

36.69

12.51

16.15

-3.64

4260

डैटसन रेडी-गो

842

751

12.11

3.51

4.84

-1.33

895

कुल

23922

13065

83.09

99.97

 

 

 

Cars In Demand: Alto Leads And S-Presso Pushes Renault Kwid Into Third Place In September 2019

मारुति सुजुकी ऑल्टो: हर बार की तरह इस बार भी सेल्स चार्ट में मारुति ऑल्टो नंबर एक पर है। अगस्त 2019 में इसकी करीब 10,000 यूनिट बिकी थी जो सितंबर में बढ़कर 15,000 यूनिट के पार पहुंच गई। सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 63.03 प्रतिशत है। 

Cars In Demand: Alto Leads And S-Presso Pushes Renault Kwid Into Third Place In September 2019

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो: एस-प्रेसो की नई एंट्री हुई है। इस कार ने बिक्री के मामले में रेनो क्विड को पीछे छोड़कर लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अक्टूबर 2019 में इसकी बिक्री में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है। 

Cars In Demand: Alto Leads And S-Presso Pushes Renault Kwid Into Third Place In September 2019

रेनो क्विड: सेल्स चार्ट में रेनो क्विड तीसरे स्थान पर है। अगस्त 2019 में इसकी 2191 यूनिट बिकी थी जो सितंबर 2019 में बढ़कर 2995 यूनिट हो गई। इसकी मासिक ग्रोथ में 36.69 प्रतिशत इजाफा हुआ है। 

Cars In Demand: Alto Leads And S-Presso Pushes Renault Kwid Into Third Place In September 2019

डैटसन रेडी-गो: यह फोर व्हीलर गाड़ी लिस्ट में चौथे स्थान पर है। इसकी मासिक ग्रोथ 12.11 प्रतिशत बढ़ी है। अगस्त में इसकी 751 यूनिट बिकी थी जो सितंबर में बढ़कर 842 यूनिट हो गई।

यह भी पढें : सेल्स चार्ट में एक बार फिर आगे हुई मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू की मांग घटी

-->

Related Articles

Leave a Comment