- होम >> Automobile
मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास 220 डी VS ई-क्लास ऑल-टेर्रिन 220 डी, जानें किसकी परफॉरमेंस है बेहतर
- by Feature Desk
- Tuesday | 4th December, 2018

- मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास 220 डी और ई-क्लास ऑल-टेर्रिन 220 डी की तुलना
- दोनों कारों में मिलता है मर्सिडीज़ का 2.0 लीटर वाला 4 सिलिंडर ओएम 654 डीज़ल इंजन
- कार का स्टॉपिंग डिस्टेंस उसके वेट (भार) पर भी करता है निर्भर
अगर आप 55 लाख से 75 लाख रुपये के बीच लक्ज़री मगर फ़ास्ट परफॉरमेंस कार खरीदना चाहते है, तो मर्सिडीज़ बेंज की ई-क्लास 220 डी लॉन्ग व्हीलबेस सेडान या ई-क्लास ऑल-टेर्रिन 220 डी आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। दोनों में से कौन-है आपके लिए एक बेहतर विकल्प है, यह पता लगाने के लिए हमने यहां दोनों कारों की तुलना की है।
जानिए क्या रहे नतीजें...
दोनों कारों में मर्सिडीज़ का 2.0 लीटर वाला 4 सिलिंडर ओएम 654 डीज़ल इंजन मिलता है। यह भारत स्टेज-6 उत्सर्जन के मानकों को पूरा करता है। यह इंजन 3,800 आरपीएम पर 194 पीएस की पावर और 1,600-2,800 आरपीएम पर 400 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 9जी-ट्रोनिक 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लेस किया गया है। ई-220 डी सेडान रियर व्हील ड्राइव कार है।
जबकि ई-220 डी ऑल-टेर्रिन 4-मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। साथ ही कार की राइड हाइट को ई-क्लास 220 डी की तुलना में 20 मिलीमीटर अधिक रखा गया है, जिससे बेहतर ऑफ-रोड परफॉरमेंस मिलती है।
किसी परफॉरमेंस कार में उसका स्टॉपिंग डिस्टेंस (ब्रेक लगाने के बाद कार के रुकने की दूरी) एक महत्वपूर्ण बिंदु है। कार का स्टॉपिंग डिस्टेंस उसके वेट (भार) पर भी निर्भर करता है। यहां ई-220 डी ऑल-टेर्रिन का वेट (2570 किग्रा) ई-220 डी सेडान (1810 किग्रा) से 760 किग्रा ज्यादा है। नतीजतन, इसका स्टॉपिंग डिस्टेंस ई -220 डी सेडान से 3.5 मीटर से 4 मीटर अधिक है।
ई 220 डी की कीमत 59.64 लाख रुपये है जबकि ई-220 डी ऑल-टेरेन की कीमत 75 लाख रुपये है। दोनों कारों को अलग-अलग टेर्रिन आवश्यकताओं को पूरा करने के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है। जहां ई-220 डी सेडान एक परफॉरमेंस कार है, वहीं ई-220 डी ऑल-टेरेन परफॉरमेंस के साथ ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को भी लिए हुए है। अतः कीमत में 15.36 लाख रुपए का अंतर होने जायज़ है।
Leave a Comment