हुंडई ग्रैंड आई10 निओस Vs मारुति स्विफ्ट: जानिए कैसी है इन दोनों कारों की ऑन रोड परफॉर्मेंस

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस Vs मारुति स्विफ्ट: जानिए कैसी है इन दोनों कारों की ऑन रोड परफॉर्मेंस

वैसे तो एसयूवी सेगमेंट को लेकर दुनियाभर में ग्राहकों के बीच एक अलग ही क्रेज़ रहता है। मगर मिड साइज़ हैचबैक सेगमेंट की कारें भी अपने स्पोर्टी और दमदार लुक एवं कंफर्ट फीचर्स के कारण ग्राहकों को आकर्षित कर ही लेती हैं।इस सेगमेंट में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट काफी लोकप्रिय है। इससे पहले हमनें हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट का माइलेज कंपेरिज़न किया था। इस बार हमने इन दोनों कारों को ऑन रोड परफॉर्मेंस के मोर्चे पर कंपेयर किया है।  इस कंपेरिज़न के लिए हमनें दोनों कारों के पेट्रोल एमटी वेरिएंट को चुना । तो इस कंपेरिज़न का फाइनल रिज़ल्ट जानने से पहले डालते हैं नज़र दोनों कारों के इंजन स्पेसिफिकेशन पर:

 

ग्रैंड आई10 निओस

मारुति स्विफ्ट

इंजन

1197सीसी

1197सीसी

पावर

83पीएस

83पीएस

टॉर्क

113एनएम

113एनएम

गियरबॉक्स

5एमटी/5एएमटी

5एमटी/ 5एएमटी

दावाकृत माइलेज

20.7किमी/लीटर/20.5किमी/लीटर

21.21किमी/लीटर

इंजन नॉर्म्स

बीएस6

बीएस6 

 ऊपर दी गई टेबल पर गौर करें तो इन दोनों कारों के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई खास फर्क नहीं है। हालांकि,माइलेज कंपेरिज़न में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के मुकाबले मारुति स्विफ्ट आगे रही है। क्या परफॉर्मेंस के मोर्चे पर भी स्विफ्ट ने निओस को दी मात, ये जानेंगे यहां:

परफॉर्मेंस कंपेरिज़न

एक्सलरेशन:

 

0-100किमी/घंटा

30-80किमी/घंटा

40-100किमी/घंटा

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

13.04सेकेंड

11.28सेकेंड

22.06सेकेंड

मारुति स्विफ्ट

12.71सेकेंड

10.46सेकेंड

19.73सेकेंड

 टेबल में देखा जा सकता है कि एक्सलरेशन टेस्ट में ​मारुति स्विफ्ट ने हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को पीछे छोड़ दिया। चाहे बात 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की हो या फिर थर्ड गियर पर 30 किमी घंटे या चौथे गियर पर 40 किमी घंटे से 100 किमी घंटे की। हर मोर्चो पर मारुति स्विफ्ट, ग्रैंड आई10 निओस से आगे रही है। 

ब्रेकिंग परफॉर्मेंस:

 

100-0किमी/घंटा

80-0किमी/घंटा

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

44.67मीटर

28.06मीटर

मारुति स्विफ्ट

47.37मीटर

30मीटर

 भले ही मारु​ति स्विफ्ट ने एक्सलरेशन के मामने में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को पीछे छोड़ दिया हो। मगर, ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के मोर्चे पर ग्रैंंड आई10 निओस, मारुति स्विफ्ट से अच्छी है। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर ब्रेक लगाने के बाद निओस, मारुति स्विफ्ट से 3 मीटर पहले रुक जाती है। ऐसे ही 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के बाद ग्रैंड आई10 निओस, स्विफ्ट से 2 मीटर पहले रुक जाती है। 

निष्कर्ष

जहां मारुति स्विफ्ट कम समय में तेज गति हासिल करने में आगे है वहीं, ग्रैंड आई10 निओस की ब्रेकिंग परफॉर्मेंस स्विफ्ट से बेहतर है। यदि आप स्पीड को प्राथमिकता देते हैं तो हम आपको स्विफ्ट लेने की सलाह देंगे। यदि आपको कार में ब्रेकिंग अच्छी चाहिए तो हमारी राय में आपके लिए ग्रैंड आई10 निओस बेहतर ऑप्शन साबित होगी।

यह भी पढ़ें: हुंडई दिवाली ऑफर्स: कीजिए 2 लाख रुपये तक की बचत

मारुति कार की खरीददारी पर कीजिए 1.13 लाख रुपये तक की बचत, ऑफर 10 अक्टूबर तक मान्य

 

-->

Related Articles

Leave a Comment