क्या होडा अमेज़ और फोर्ड एस्पायर से ज्यादा माइलेज देती है मारुति डिज़ायर पेट्रोल ? जानिए यहां

क्या होडा अमेज़ और फोर्ड एस्पायर से ज्यादा माइलेज देती है मारुति डिज़ायर पेट्रोल ? जानिए यहां

Is The Maruti Dzire Petrol More Frugal Than Honda Amaze And Ford Aspire?

सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में मारुति की डिज़ायर सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार है। यह बात कार की सेल्स रिपोर्ट देखकर भी मालूम चलती है। मारुति डिज़ायर की लोकप्रियता का श्रेय इसके जांचे परखे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को जाता है। इसी क्षमता का इंजन होंडा अमेज़ और फोर्ड एस्पायर में भी दिया गया है।ऐसे में हमने तीनों कारों के माइलेज को बेहतर ढंग से समझने के लिए विभिन्न परिस्थितियों में इनका माइलेज टेस्ट किया, जिसके नतीजें कुछ इस प्रकार रहे:- 

पेट्रोल

मारुति डिज़ायर

होंडा अमेज़

फोर्ड एस्पायर

इंजन

1.2-लीटर, 4-सिलेंडर

1.2-लीटर, 4-सिलेंडर

1.2-लीटर, 3-सिलेंडर

पावर 

83पीएस

90पीएस

96पीएस

टॉर्क

113एनएम

110एनएम

120एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

दावाकृत माइलेज

22 किलोमीटर/लीटर 

19.5 किलोमीटर/लीटर

19.4 किलोमीटर/लीटर

परीक्षण के बाद प्राप्त माइलेज (सिटी)

15.85 किलोमीटर/लीटर

15.15 किलोमीटर/लीटर

15.92 किलोमीटर/लीटर

परीक्षण के बाद प्राप्त माइलेज (हाइवे)

20.90 किलोमीटर/लीटर

20.01 किलोमीटर/लीटर

19.52 किलोमीटर/लीटर

 

50% सिटी और 50% हाइवे पर

25% सिटी और 75% हाइवे पर

75% सिटी और 25% हाइवे पर

मारुति डिज़ायर

18.02 किलोमीटर/लीटर

19.35 किलोमीटर/लीटर

16.86 किलोमीटर/लीटर

होंडा अमेज़

17.24 किलोमीटर/लीटर

18.52 किलोमीटर/लीटर

16.12 किलोमीटर/लीटर

फोर्ड एस्पायर

17.53 किलोमीटर/लीटर

18.47 किलोमीटर/लीटर

16.68 किलोमीटर/लीटर

टेबल में देखकर एक बात तो समझ आती है कि ये तीनों सेडान कार हाइवे पर 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। मगर, हमारे द्वारा किए गए टेस्ट में हमें डिज़ायर से दावों के विपरीत बहुत कम माइलेज प्राप्त हुआ। वहीं, अमेज़ और एस्पायर ने हमें कंपनी द्वारा बताए गए आंकड़ों से थोड़ा ज्यादा माइलेज दिया। वैसे भी कंपनियों द्वारा माइलेज की गणना अनुकूल परिस्थितियों में की जाती है। ऐसे में माइलेज के दावाकृत आंकड़ो और टेस्ट के बाद हा​सिल हुए आंकड़ों में फर्क होना लाज़मी है। 

Is The Maruti Dzire Petrol More Frugal Than Honda Amaze And Ford Aspire?

रोजमर्रा के हिसाब से यदि आपके ड्राइविंग पैटर्न में सिटी और हाइवे बराबर रूप से शामिल हैं, तो ​यहां डिज़ायर से आपको सबसे ज्यादा माइलेज प्राप्त होगा। इस स्थिती में एस्पायर दूसरे और अमेज़ तीसरे नंबर पर आती है। यदि आप हाइवे पर ज्यादा और सिटी में कम चलते हैं तो भी इस स्थिती में आपको डिज़ायर सबसे ज्यादा माइलेज देती है। 

सिटी में ड्राइविंग के हिसाब से तीनों सेडान कार लगभग 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं। हालांकि, आंकड़ों को देखेंं तो डिज़ायर यहां टॉप पर है जिसके बाद एस्पायर और फिर अमेज़ आती है। 

Is The Maruti Dzire Petrol More Frugal Than Honda Amaze And Ford Aspire?

 माइलेज के आंकड़े हमेशा सड़क और कार की स्थिति व ड्राइविंग पैटर्न पर भी निर्भर करते हैं, ऐसे में सभी के निष्कर्ष हमसे भिन्न हो सकते हैं। यदि आपके पास भी ऊपर बताई गई कारों में से कोई कार हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव को जरूर बताएं।

य​ह भी पढ़ें: होंडा जुलाई 2019 ऑफर्स: इन कारों पर मिल रहे हैं विशेष लाभ और डिस्काउंट

-->

Related Articles

Leave a Comment