डीलर्स को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए किया मोटर्स ने उठाए कुछ ऐसे कदम

डीलर्स को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए किया मोटर्स ने उठाए कुछ ऐसे कदम

देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपने डीलर्स पार्टनर्स को हो रहे नुकसान को देखते हुए किया मोटर्स (Kia Motors) उनकी मदद को आगे आई है। कंपनी अपने डीलर्स की ज्यादा से ज्यादा वित्तीय मदद करने की कोशिश कर रही है। किया मोटर्स द्वारा अपने डीलर्स पार्टनर की मदद के मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार हैं:-

  • इंवेट्री सपोर्ट: किया मोटर्स इवेंट्री में मौजूद डीलर स्टॉक के साथ-साथ ट्रांसिट स्टॉक का इंटरेस्ट देगी।   
  • इंवेट्री फंडिंग अमाउंट रिटर्न : नई कारों की डिलीवरी करने के लिए डीलर्स द्वारा किया मोटर्स के पास जमा कराई गई राशि को फिर से उन्हीं को वापस जमा करा दी जाएगी। कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि अभी मैन्यूफैक्चरिंग रुकी हुई है और डिमांड भी लगभग ना के बराबर है। 

यह भी पढ़ें: टोल प्लाजा पर फिर शुरू हुई वसूली, अब पहले से पांच फीसदी ज्यादा लगेगा शुल्क

  • वारंटी और एनवीआई क्लेम: वारंटी के लिए सर्विस क्लेम का अमाउंट भी डीलर्स को वापस कर दिया गया है।
  • एक्सटेंडेड वारंटी पेमेंट: ग्राहकों द्वारा अतिरिक्त वारंटी के क्लेम के अमाउंट का भुगतान भी डीलर्स को कर दिया गया है। साथ ही किया मोटर्स ने कहा है कि वो बाकि बचे अमाउंट का पेमेंट लॉकडाउन खत्म होने के 15 दिन के भीतर कर देगी। 

यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग : मदद को फिर आगे आई हुंडई मोटर्स, प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए सात करोड़ रुपये

फिलहाल किया मोटर्स कारों की डिलीवरी और ऑनलाइन बुकिंग जैसे काम कम से कम वर्कफोर्स के साथ कर रही है। हाल ही में कंपनी ने कारों पर दो महीने की अधिकृत वारंटी को भी एक्सटेंड कर दिया है।

बता दें कि किया इस वक्त देश में किया मोटर्स के 100 से ज्यादा कार डीलर्स हैं। पिछले साल ही भारत में अपनी पहली कार सेल्टोस को उतारने के साथ साथ कंपनी ने देश के 160 शहरों में 192 सर्विस सेंटर खोलने की भी घोषणा की थी। 
यह भी पढ़ें: अब पड़ोसी देश नहीं कर पाएंगे भारतीय कंपनियों का अधिग्रहण, सरकार ने एफडीआई पॉलिसी में किए बदलाव

-->

Related Articles

Leave a Comment