सितंबर 2019 की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी किया सेल्टोस

सितंबर 2019 की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी किया सेल्टोस

  • पिछले साल के मुकाबले क्रेटा के मार्केट शेयर में दर्ज की गई भारी गिरावट
  • मारुति एसक्रॉस की मासिक वृद्धि में 56 प्रतिशत की ग्रोथ 
  • रेनो कैप्चर की केवल 18 यूनिट ही बिकी
  • सितंबर 2019 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की ग्रोथ 17 प्रतिशत बढ़ी

किया मोटर्स ने 22 अगस्त को भारत में सेल्टोस एसयूवी को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही इसे अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हो रही है। ऐसे में सितंबर 2019 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को सेगमेंट में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर के साथ सेल्स चार्ट नंबर 1 का स्थान हासिल हुआ है। सितंबर में किया सेल्टोस समेत बाकि कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों का कैसा रहा हाल ये जानिए यहां:

 

सितंबर 2019

अगस्त 2019

मासिक वृद्धि

वर्तमान मार्केट शेयर(%)

2018 मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर(%)

औसत बिक्री(6 माह)

हुंडई क्रेटा

6641

6001

10.66

33.53

58.43

-24.9

8652

मारुति सुज़ुकी एस क्रॉस

1040

666

56.15

5.25

15.96

-10.71

1462

रेनो डस्टर

544

967

-43.74

2.74

3.27

-0.53

848

रेनो कैप्चर

18

32

-43.75

0.09

1.39

-1.3

117

किया सेल्टोस

7754

6236

24.34

39.15

0

37.76

39.15

निसान किक्स

204

172

18.6

1.03

0

1.03

252

महिंद्रा स्कॉर्पियो

3600

2862

25.78

18.18

20.93

-2.75

3606

कुल

19801

16936

16.91

99.97

     

निष्कर्ष

हुंडई क्रेटा: सितंबर के महीने में हुंडई क्रेटा 33 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ सेल्स चार्ट में दूसरे स्थान पर रही है। सालाना मार्केट शेयर की बात करें तो इसमें 25 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज हुई है। 


मारुति सुज़ुकी एस क्रॉस: मारुति अपनी इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर की 1000 से ज्यादा यूनिट बेचने में भी कामयाब नहीं हो पाई है। हर साल इसका मार्केट शेयर भी ओंधे मुंह गिर रहा है जो इस साल महज़ 5 प्रतिशत है। 

रेनो डस्टर: कॉस्मैटिक बदलावों के साथ रेनो ने डस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल बाज़ार में उतार दिया है। फिर भी इसकार की बिक्री के आंकड़ों में कोई फर्क नहीं आया है। इस सूची में ये ऐसी दूसरी कार है जिसकी मासिक ग्रोथ में 43 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। 

रेनो कैप्चर: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में रेनो की इस दूसरी कार का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं है। इसका मार्केट शेयर 0.09 प्रतिशत से भी कम है। 

किया सेल्टोस: इस सेगमेंट में किया सेल्टोस सबसे ज्यादा 39 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ नंबर 1 के स्थान पर काबिज़ है। किया मोटर्स अब तक इसकी 7000 से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। 

निसान किक्स:सितंबर के महीने में निसान किक्स को 200 यूनिट बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं। सेल्टोस के अलावा ये ऐसी दूसरी कार है जिसे मंदी के दौर से गुज़र रहे बाज़ार में अच्छे आंकड़े प्राप्त हुए हैं। 

महिंद्रा स्कॉर्पियो: महिंद्रा स्कॉर्पियो की मासिक वृद्धि की तुलना करें तो इसे 26 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल हुई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो को सितंबर के महीने में 3600 यूनिट बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं। ये आंकड़े इसके पिछले 6 महीने की औसत बिक्री के आंकड़ो के बराबर है। 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने लॉन्च किया बोलेरो पावर+ का स्पेशल एडिशन 

-->

Related Articles

Leave a Comment