एनकैप सेफ्टी क्रैश टेस्ट में किया सेल्टोस को मिली इतनी रेटिंग

एनकैप सेफ्टी क्रैश टेस्ट में किया सेल्टोस को मिली इतनी रेटिंग

  • किया सेल्टोस में स्टैंडर्ड दिए गए हैं 6 एयरबैग और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम 
  • किया सेल्टोस के इंडियन वर्जन में स्टैंडर्ड दिए गए हैं एबीएस एवं ईबीडी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग जैसे सेफ्टी फीचर्स
  • भारत में उपलब्ध किया सेल्टोस का टॉप वेरिएंट 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, हेड अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरे से लैस
  • एडल्ट पैसेंजर की प्रोटेक्शन में सेल्टोस को मिला 85 परसेंट स्कोर वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए मिली 83 परसेंट स्कोरिंग 

किया मोटर्स (Kia Motors) की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस काफी पॉपुलर कार है। इंटरनेशनल मार्केट में पहले से उपलब्ध ये गाड़ी भारत में 2019 में लॉन्च की गई है। एनकैप (ऑस्ट्रलएशियन न्यू कार असेसमेंट) सेफ्टी क्रैश टेस्ट में किया सेल्टोस (Kia Seltos) को 5-स्टार रेटिंग मिली है। 

किया सेल्टोस का ऑस्ट्रेलियन एवं न्यूजीलैंड वर्जन ज्यादा सेफ्टी और रडार बेस्ड असिस्ट फीचर्स से लैस है। इसमें 6 एयरबैग, ऑटोनॉमस इमरजैंसी ब्रेकिंग लेन कीप असिस्ट सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और इमरजैंसी लेन कीपिंग स्टैंडर्ड दिए गए हैं।वहीं, इसके इंडियन वर्जन में सीटबेल्ट अलर्ट फंक्शन, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक (डीजल वेरिएंट में) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स हर वेरिएंट में दिए गए हैं। इसके भारतीय वर्जन के टॉप मॉडल में ड्राइवर रियरव्यू मॉनिटर के साथ रियर-कैमरा , साइड और कर्टन एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे कुछ एक्सट्रा सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 

एनकैप सेफ्टी टेस्ट (ANCAP Safety Test) में सेल्टोस ने एडल्ट प्रोटेक्शन (Adult Protection) कैटेगरी में 85 परसेंट स्कोर हासिल किया है। वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन (Child Protection) कैटेगरी में इस गाड़ी को 83 परसेंट का स्कोर दिया गया है। इसमें दिए गए कुछ एक्सट्रा फीचर्स की वजह से सेफ्टी असिस्ट टेस्ट में इसे 70 एवं पैदल चलने वाले यात्रियों की सेफ्टी के लिए 61 परसेंट स्कोर दिया गया है। इसके अलावा किया सेल्टोस को साइड इंपैक्ट टेस्ट में 8 में से 8 नंबर दिए गए हैं। इसने फ्रंटल इंपैक्ट टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। 

सेल्टोस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है। इसी बदौलत किया मोटर्स को बहुत ही कम समय में भारत की चौथी सबसे बड़ी कारमेकर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भारत में किया सेल्टोस की प्राइस 9.69 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। 2020 में किया सेल्टोस के दाम बढ़ जाएंगे। इस कार के कंपेरिज़न में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), निसान किक्स (Nissan Kicks), रेनो कैप्चर (Renault Captur), एमजी हेक्टर (MG Hector) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) जैसी पॉपुलर एसयूवी (Popular SUV) मौजूद हैं। 

साथ ही पढ़ें: यूरो एनकैप में एमजी जेडएस ईवी को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

-->

Related Articles

Leave a Comment