क्या महिंद्रा मराज़ो और रेनो लॉजी से सस्ती होगी मारुति सुजुकी एक्सएल6? जानिए संभावित कीमत

क्या महिंद्रा मराज़ो और रेनो लॉजी से सस्ती होगी मारुति सुजुकी एक्सएल6? जानिए संभावित कीमत

मारुति आगामी 21 अगस्त को अपनी पहली प्रीमियम एमपीवी 'एक्सएल6' लॉन्च करने जा रही है। इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। यह मारुति अर्टिगा का प्रीमियम वर्ज़न है जिसे कई कॉस्मेटिक बदलावों और नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।  

मारुति एक्सएल6 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे नेक्सा की वेबसाइट/मोबाइल एप्लिकेशन या डीलरशिप के माध्यम से बुक करवा सकते है। मारुति की इस नई एमपीवी में अर्टिगा वाला 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी एक्सएल6 के साथ डीजल इंजन की पेशकश नहीं करेगी। यह 5-स्पीड मैनुअल (एमटी) और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (एटी) के साथ उपलब्ध होगी। 

एक्सएल6 दो वेरिएंट: ज़ेटा और अल्फ़ा में आएगी, जिन्हें अर्टिगा वाले जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इनमें अर्टिगा वाले फीचर्स के अलावा कई अन्य प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। इन फीचर्स में मल्टी-रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलैंप (डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ), फॉक्स स्किड प्लेट, ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट, लैदर अपहोल्स्टरीम क्रूज कंट्रोल और नया 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट शामिल हैं।

सेफ्टी के लिहाज़ एक्सएल6 में अर्टिगा की तरह ड्यूल-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स के अलावा हिल-होल्ड और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) फीचर भी सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे।  

Maruti XL6

आइये अब एक नज़र डालें इन सभी वेरिएंट की संभावित कीमतों पर:- 

 

ज़ेटा

अल्फा

1.5 एमटी

9.50 लाख रुपये

10.20 लाख रुपये

1.5 एटी

10.50 लाख रुपये

11.20 लाख रुपये

कीमत के लिहाज़ से मारुति एक्सएल6 का मुकाबका रेनो लॉजी और महिंद्रा मराज़ो के साथ होगा। हालांकि, वर्तमान में मराज़ो केवल डीजल इंजन के साथ ही आती है। कंपनी 2020 में इसका पेट्रोल वर्ज़न भी लॉन्च करेगी। 

यहां हमने एक्सएल6 की संभावित प्राइस रेंज की तुलना इसके मुकाबले वाली कारों से की है। आइये एक नज़र डालें इस पर भी:-

Maruti Opens Bookings For Ertiga-Based XL6; No Diesel On Offer

मॉडल

मारुति एक्सएल6

मारुति अर्टिगा (पेट्रोल)

रेनो लॉजी

महिंद्रा मराज़ो

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

9.50 लाख से 11.20 लाख रुपये (संभावित)

7.50 लाख से 10.06 लाख रुपये

8.63 लाख से 12.12 लाख रुपये

10.35 लाख से 14.76 लाख रुपये

साथ ही पढ़ें: मारुति ने अर्टिगा के वेरिएंट, इंजन और कलर ऑप्शन से उठाया पर्दा

-->

Related Articles

Leave a Comment