रेनो ट्राइबर Vs मारुति अर्टिगा Vs डैटसन गो प्लस : जानिए कौनसी कार देगी ज्यादा माइलेज

रेनो ट्राइबर Vs मारुति अर्टिगा Vs डैटसन गो प्लस : जानिए कौनसी कार देगी ज्यादा माइलेज

रेनो ने सब-4 मीटर एमपीवी ट्राइबर के स्पेसिफिकेशन और माइलेज से जुड़ी जानकारी साझा कर दी है। रेनो कारों की रेंज में इसे क्विड हैचबैक और डस्टर एसयूवी के बीच पोजिशन किया जाएगा। भारत में इसे आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जा सकता है।

Renault Triber Crossover MPV Unveiled

रेनो ट्राइबर 7-सीटर एमपीवी होगी, जो डैटसन गो प्लस और मारुति अर्टिगा के बीच का स्पेस भरेगी। यह कार केवल पेट्रोल इंजन में आएगी। इस में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

 

रेनो ट्राइबर

डैटसन गो प्लस

मारुति अर्टिगा

इंजन

1.0-लीटर, 3-सिलेंडर

1.2-लीटर, 3-सिलेंडर

1.5-लीटर, 4-सिलेंडर

पावर

72पीएस

68पीएस

105पीएस

टॉर्क

96एनएम

104एनएम

138एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी/ 4-स्पीड एटी

माइलेज

20किमी प्रति लीटर/ 20.5किमी प्रति लीटर

19.83किमी प्रति लीटर

19.34किमी प्रति लीटर/ 18.69किमी प्रति लीटर

Maruti Ertiga Commands Highest Waiting Period Among MPVs In June

रेनो ट्राइबर में सबसे कम क्षमता वाला इंजन दिया गया है, इसके बावजूद भी यह कार डैटसन गो प्लस से ज्यादा पावर जनरेट करती है। माइलेज के मामले में यह सभी कारों से आगे है। ट्राइबर एमपीवी के पेट्रोल एएमटी वर्जन का माइलेज मैनुअल वर्जन से भी ज्यादा है। रेनो ट्राइबर के माइलेज का दावा 20.5 किमी प्रति लीटर है, वहीं डैटसन गो प्लस 19.83 किमी प्रति लीटर और मारुति अर्टिगा 19.34 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि रेनो ट्राइबर की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये से कम हो सकती है।

यह भी पढें : रेनो ने पेश की अपकमिंग 7-सीटर ट्राइबर कार, जानें क्या है ख़ास

-->

Related Articles

Leave a Comment