कुछ ऐसी होगी स्कोडा कामिक कॉम्पैक्ट एसयूवी

  • स्कोडा चीन में पहले ही कामिक नाम से एक कार बेचती है
  • बेस्ड कारों को लॉन्च किया जाएगा
  • इसे 2020 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा

स्कोडा ने हाल ही में अपने विज़न एक्स कॉन्सेप्ट पर बनी कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम की घोषणा की थी। कंपनी ने इसे कामिक नाम दिया है। अब कंपनी ने कामिक के स्केच से भी पर्दा उठा दिया है। 

स्केच से स्कोडा कामिक की डिज़ाइन कोडिएक एसयूवी से प्रभावित लग रही है। लेकिन स्कोडा के डिजाइनर्स ने इसे अलग बनाने की पूरी कोशिश की है। इसमें पारम्परिक हैडलैंप वाले स्थान पर एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट दी गई है, वहीं हैडलैंप को बम्पर पर पोजीशन किया गया है। कार की टेललैंप भी फ्रेश डिज़ाइन लिए हुए है। लेकिन यह अब भी सी-पैटर्न में ही आएगी, जिसके लिए स्कोडा जाना जाता है। वहीं, स्केच के अनुसार रियर में रेगुलर लोगो की जगह कार के बूट पर `स्कोडा` लिखा होगा। 

स्कोडा कामिक को मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2019 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारत में इसे 2020 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। स्कोडा कामिक को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। वर्तमान में, फॉक्सवेगन ग्रुप अपने "2020 इंडिया 2.0" बिज़नेस प्लान के तहत एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म का भारत में स्थानीयकरण करने में जुटी है। जिसके बाद इस पर बेस्ड कारों को लॉन्च किया जाएगा। इन्हीं कारों में से एक स्कोडा कामिक भी है। लॉन्च के बाद भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, रेनो डस्टर, कैप्चर और टाटा हैरियर से होगा। 

स्कोडा चीन में पहले ही कामिक नाम से एक कार बेचती है। हालांकि भारत में लॉन्च होने वाली कामिक चीन के मॉडल से भिन्न होगी। यह न केवल डिज़ाइन के लिहाज़ से चीन में बिकने वाली कामिक से अलग होगी, बल्कि इसे नए प्लेटफार्म पर भी बनाया जाएगा। स्कोडा चीन में बिकने वाली कामिक को अपडेट करेगी या नहीं, फ़िलहाल इससे जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद हैं जेनेवा मोटर शो के दौरान कामिक से जुड़ी और भी नई जानकारियां सामने आएगी। 

-->

Related Articles

Leave a Comment