महिंद्रा एक्सयूवी300 की बुकिंग हुई शुरू, वेरिएंट और फीचर से जुड़ी जानकारियां भी आई सामने

  • महिंद्रा ने एक्सयूवी300 की बुकिंग शुरू कर दी है
  • एक्सयूवी300 को सैंग्यॉन्ग टिवोली के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है
  • एक्सयूवी300 को इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में भी उतारा जाएगा

 

महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल एक्सयूवी300 की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 11,000 रुपए के साथ बुक करवाया जा सकता है। यह कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी, इनमें डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) शामिल हैं। इसे फरवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा। 

महिंद्रा एक्सयूवी300 से जुड़ी सभी खासियतों को आप यहाँ जानेंगे :-

  • महिंद्रा एक्सयूवी300 को सैंग्यॉन्ग टिवोली के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। सैंग्यॉन्ग टिवोली ग्लोबल मार्केट में बेहद सफल कार रही है। इसे 2015 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से अब तक इसके 2.6 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। 
  • महिंद्रा के अनुसार कार की डिज़ाइन एक्सयूवी500 की तरह "चीता" से प्रेरित है। कार के व्हील आर्क को महिंद्रा ने चीते की जांघ से प्रेरित बताया है। वहीं, कार के हैडलैंप और फॉगलैंप का डिज़ाइन चीता की अश्रु नलिका की तरह लगता है। 
  • एक्सयूवी300 एक फीचर लोडेड कार होगी। इसमें कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए है, जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। इन फीचर में 7 एयर बैग, ड्यूल ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, री-जनरेटिव ब्रैकिंग और ऑटो इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा एक्सयूवी300 में एयरबैग, एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, एलईडी टेल लैंप, मल्टीप्ल स्टीयरिंग मोड, ऑल-फोर पावर विंडो जैसे फीचर स्टैण्डर्ड मिलेंगे। वहीं, टॉप वेरिएंट में लेदर सीटें, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिए जाएंगे। 
  • महिंद्रा एक्सयूवी300 का व्हीलबेस सेगमेंट में सबसे ज्यादा होगा। 
  • यह दोनों पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उपलब्ध होगी। इसमें महिंद्रा मराज़ो वाला 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। यह इंजन 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर क्षमता वाला होगा, जो 200 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे।
  • इसे कंपनी के नासिक (महाराष्ट्र) स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। 
    एक्सयूवी300 को इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में भी उतारा जाएगा। इसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा। ​​​​​​​
-->

Related Articles

Leave a Comment