तस्वीरों से जानिए कैसा है फोक्सवैगन आईडी.3 का एक्सटीरियर और इंटीरियर

तस्वीरों से जानिए कैसा है फोक्सवैगन आईडी.3 का एक्सटीरियर और इंटीरियर

Volkswagen Reveals ID.3, An All-electric Production Vehicle, At Frankfurt

दुनियाभर के लोगों का रूझान इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में कार कंपनियां भी नए इलेक्ट्रिक वाहनों को तैयार करने का काम कर रही है। इसी के तहत फोक्सवैगन ने इलेक्ट्रिक कार 'आईडी.3' से पर्दा उठाया है। यह गाड़ी 45 किलोवॉट, 58 किलोवॉट और 77 किलोवॉट तीन बैटरी के साथ पेश की जाएगी। इसकी कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार 23.80 लाख रुपए (करीब 30,000 यूरो) होगी।

आईडी.3 को फोक्सवैगन के एमईबी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर 2025 तक आने वाली कंपनी की सभी इलेक्ट्रिक कारें तैयार की जाएंगी।

फ्रंट पर इसमें नई डिज़ाइन की ग्रिल दी गई है जो कार को बेहतर एयरोडायनामिक बनाता है। इसकी ग्रिल पर एक क्रोम पट्टी का इस्तेमाल हुआ है, जो दोनों ओर लगे हैडलैंप्स को आपस में जोड़ती है। ग्रिल के बीच में कंपनी का लोगो लगा है।

आईडी.3 के मिड वेरिएंट से कंपनी मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट की पेशकश कर रही है।

इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में पीछे की ओर मॉडर्न व पारंपरिक रूप से उभरी हुई डिज़ाइन दी गई है जो फोक्सवैगन गोल्फ की याद दिलाती है।

राइडिंग के लिए इस में स्टार शेप के स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इस कार को एकदम यूनीक दिखाते हैं।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आता है। इस में बीट्स साउंड सिस्टम भी दिया गया है।

कार में दिया गया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसकी दूसरी सबसे बड़ी खासियत है। यह टर्न बाय टर्न नेविगेशन और गियर पोज़िशन इंडिकेटर की जानकारी देने में मदद करता है।

आईडी.3 में ब्रेक और एक्सीलरेटर पैडल्स पर नई तरह की स्टाइलिंग मिलती है।

यह एक 5-सीटर हैचबैक है जिसमें मिडल पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट का विकल्प दिया गया है।

100 किलोवॉट के फास्ट चार्जर से कार की बैटरी को 30 मिनट के अंदर 290 किमी तक चलाने जितना चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन ने ऑल इलेक्ट्रिक हैचबैक आईडी.3 के प्रोडक्शन मॉडल से उठाया पर्दा

-->

Related Articles

Leave a Comment