एक्सेसरीज पैकेज के साथ कुछ ऐसी दिखेगी नई वैगन-आर

  • कीमत पर अलॉय व्हील भी खरीदें जा सकते हैं
  • इंटीरियर में इसमें स्टाइलिंग किट मिलते हैं।
  • स्टीयरिंग व्हील कवर और ब्लैक टिशू बोतल भी मिलती हैं। 

मारूति सुजुकी की थर्ड जनरेशन वैगन-आर हैचबैक लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 5.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। लॉन्च के समय मारूति ने इसके लिए ऑप्शनल एक्सेसरीज की भी पेशकश की थी, जिनके बारे में अधिक जानने ले लिए यहां क्लिक करें। कंपनी ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए इन एक्सेसरीज के तीन पैकेज भी बनाए है, इनमें प्लेटाइम, रोबस्ट और कासा किट शामिल हैं।  

प्लेटाइम पैकेज 

कीमत : 19,990 रुपए 

प्लेटाइम पैकेज ऑरेंज और वाइट एक्सटेरियर कलर वाले मॉडल के साथ ही उपलब्ध हैं। इसमें डोर वाइजर, फॉग लैंप गार्निश, फ्रंट ग्रिल गार्निश, फ्रंट बम्पर और रियर बम्पर पर सिल्वर गार्निश, फ्रंट और रियर बम्पर एक्सटेंडर, नंबर प्लेट गार्निश और बैक डोर गार्निश मिलती हैं। इसमें साइड-मोल्डिंग (कलर इन्सर्ट के साथ) भी मिलती है।  

इंटीरियर में इसमें सीट कवर, फ्लोर मैट और स्टाइलिंग किट मिलते हैं।

इसमें एक रियर स्पॉइलर भी मिलता है, जो सभी बॉडी कलर विकल्पों में उपलब्ध है। यह प्लेटाइम पैक के साथ अतिरिक्त 4,500 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। वैगन-आर के ऑनलाइन कौन्फ़िगरेटर के अनुसार इसे अलग से नहीं ख़रीदा जा सकता हैं।  

रोबस्ट पैकेज 

कीमत : 29,900 रुपए 

यह वैगन-आर के साथ उपलब्ध सबसे महंगा एक्सेसरीज पैकेज हैं। इसमें साइड स्कर्ट, व्हील आर्क क्लेडिंग, फ्रंट ग्रिल गार्निश, ड्यूल टोन फ्रंट और रियर बम्पर एक्सटेंडर, ड्यूल टोन अंडरबॉडी स्पॉइलर, नंबर प्लेट गार्निश और डोर वाइजर जैसी एक्सेसरीज मिलती हैं। 

बात की जाए इंटीरियर एक्सेसरीज की तो, इसमें स्टेनलेस स्टील डोर सिल गार्ड, ब्लू डिज़ाइनर फ्लोर मैट, सेंटर कंसोल टनल और विंडो पैनल के लिए सिल्वर स्टाइलिंग किट, विक्ट्री फिनिश सीट कवर और स्टीयरिंग व्हील कवर आदि एक्सेसरीज मिलती हैं। 

इस एक्सेसरीज पैक के साथ 4,900 रुपए की अतिरिक्त कीमत पर अलॉय व्हील भी खरीदें जा सकते हैं। 

कासा पैकेज

कीमत : 17,990 रुपए 

यह वैगन-आर के साथ उपलब्ध एक्सेसरीज पैकेज में सबसे सस्ता किट है। इसमें एक्सटीरियर के लिए फ्रंट बम्पर गार्निश, डोर वाइजर, फॉग लैंप गार्निश, फ्रंट ग्रिल गार्निश, रियर बंपर गार्निश और नंबर प्लेट गार्निश मिलती हैं। इंटीरियर के लिए इसमें सीट कवर में दो विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा इसमें कारपेट मैट, डोर सिल गार्ड, स्टीयरिंग व्हील कवर और ब्लैक टिशू बोतल भी मिलती हैं। 

-->

Related Articles

Leave a Comment