आसानी से करें परीक्षा की तैयारी

समय के साथ-साथ अब हमें अपने पढ़ाई के तौर-तरीकों को भी बदल लेना चाहिए, क्योंकि आज के समय में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ती जा रही है। पहले हम ये देखा करते थे कि लोग विज्ञान और गणित को ही टेक्निकल विषय मान कर पढाई किया करते थे और इतिहास, भूगोल को लोग रट लिया करते थे। लेकिन अब वो समय नहीं रहा, लोग सभी विषयों को गम्भीरता से पढ़ रहे हैं और साथ ही पढ़ने-लिखने के तरीकों में निरंतर बदलाव भी कर रहे हैं। ऐसे में हर कोई इन तरीकों से बेहतर परिणाम चाहते हैं।
इन तरीकों से आप अपनी परीक्षा की तैयारी को आसान बना सकते हैं:-
1. इंटरनेट का भरपूर फायदा उठाएं:-
पढ़ाई करने और परीक्षा के तौर-तरीकों को इन्टरनेट ने बखूबी बदल दिया है। आज के समय में इन्टरनेट ही एक ऐसा माध्यम है जिससे जानकारियों को हासिल करना बेहद आसान है, चाहे वो कोई भी विषय क्यों न हो। परीक्षा के समय अपनी तैयारी बेहतर करने के लिए आप इन्टरनेट को अपना साथी बनाकर अच्छा परिणाम हासिल कर सकते हैं।
2. परीक्षा के ठीक पहले कैसे करें तैयारी ?
अगर आपकी आंखें परीक्षा से कुछ दिन पहले खुलती हैं तो आपको बता दें कि किसी भी विषय को टेक्निकल अप्रोच के साथ पढ़ने के लिए आप एक चार्ट बनाएं और उस पर जरूरी बिन्दुओं को लिख लें, साथ ही उसके नोट्स तैयार कर लें,  जिससे पढने में आपको बिलकुल भी बोरियत महसूस नहीं होगी और जरूरी बिन्दुओं को याद कर लेने से उससे जुड़ी जानकारी आसानी से याद हो जाएंगी।
3. पैटर्न का करें प्रयोग:-
किताबी तरीकों से अलग आप अपना खुद का एक तरीका बनाएं जिससे कि हर बिन्दु पर आपकी पकड़ बनी रहे। आप अपनी तैयारी को और आसान बनाने के लिए सभी बिन्दुओं को एक ऐसे सिक्वेंस में सजाएं कि वो एक-दूसरे से जुड़ी हुई हों। ऐसा करने से किसी खास टॉपिक से संबंधित जितने भी तथ्य हैं वो हमारे दिमाग में आसानी से आ जाते हैं।
4. अध्याय के हिसाब से बनाएं कोड:-
अगर आपको कोई विषय आसानी से याद नहीं हो रहा हो तो आप इसे आसान बनाने के लिए विशेष अक्षरों का इस्तेमाल कर एक कोड बना सकते हैं और कोड को याद कर आप उससे हिंट ले सकते हैं।
5. फॉर्मूला याद करें:-
गणित की परिक्षा के समय हम काफी तनाव में होते हैं जिससे बचने का सबसे आसान तरीका ये है कि हम कठिन फॉर्मूलों को याद कर लें। इससे हमें सवालों को हल करने में काफी मदद मिलती है।

-->

Related Articles

Leave a Comment