Looks की वजह से लड़कियां कर रहीं रिजेक्ट, तो अपनाएं ये टिप्स और बने Attractive

कहते हैं कि स्किन को लेकर लड़कियां काफी टेंशन में होती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं.. लड़के भी अपने स्किन को लेकर काफी प्रोसेसिव होते हैं। लेकिन ज्यादातर लड़कों को ये बात पता नहीं होती है कि उनकी स्किन लड़कियों से बहुत अलग होती है, ऐसे में वह लड़कियों वाले ब्यूटी टिप्स को ही फॉलो करते रहते हैं। लेकिन लड़को को अपनी त्वचा के मुताबिक अलग तरह से अपने स्किन केयर की जरुरत होती है। तो चलिए जानते हैं ऐसे ब्यूटी टिप्स जिनसे लड़के भी अपनी स्किन को खूबसूरत बना सकते हैं और दिख सकते हैं स्मार्ट..

मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें- अपनी त्वचा को अच्छा स्किन हाइजीन बनाए रखें। कोई अच्छा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें। सेंसिटिव स्किन के लिए अलग तरह के मॉइश्चराइजर आते हैं। दिन में दो बार किसी अच्छे फेसवॉश से चेहरा धोएं। रोज सोने से पहले और नहाने के बाद हल्के मॉश्चयराइजर का इस्तेमाल जरूर करे, ताकि त्वचा की नमी ना खोने पाए और आप फटी व रूखी त्वचा से बच पाएं।

स्क्रब का करें इस्तेमाल- डेड स्किन, ब्लैक हैड्स और व्हाइट हैड्स रिमूव करने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार स्क्रब करें। इससे चेहरे पर निखार तो आएगा साथ ही त्वचा भी जवां रहेगी। लड़को की स्किन थोड़ी कठोर होती है, महिलाओं की तुलना में तो उनके लिए चावल से बना स्‍क्रब सही रहता है। चावल में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्‍सीडेंट पाये जाते है। जो त्‍वचा की रंगत को निखारता है। इसे बनाने के लिए आधा कप दही में दो बडे चम्मच चावल का आटा मिलाएं और नहाने से पहले इसे पूरे शरीर पर लगाएं, 10 मिनट के बाद धो लें।

शेव करते हुए रखे ध्‍यान- पुरूषों को कई बार शेव करने में ज्यादा दिक्कत होती है क्योकि उनकी त्वचा हार्ड होती है। इसलिए शेव करने से पहले नींबू का रस या शेविंग जेल लगाएं। इससे शेव आसानी से बन जाती है और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि फोम का ज्यादा इस्तेमाल त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। याद रखें, शेव कर लेने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धोना भी उतना ही जरूरी है ताकि रोमछिद्र वापस बंद हो जाएं और उनमें धूल आदि का प्रवेश न होने पाए। यह त्वचा को साफ व स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है।

-->

Related Articles

Leave a Comment