वेस्टर्न और एथेनिक पर करें कैरी टैसल ईयररिंग्स का फैशन

  • सालों से लॉन्ग ईयररिंग्स का फैशन
  • वेस्टर्नवेयर के साथ भी कैरी करे टैसल ईयररिंग्स
  • ससे मिलेगी अपको स्टाइलिश लुक

पिछले कुछ सालों से लॉन्ग ईयररिंग्स का फैशन चला रहा है। कैजुअल आउटिंग हो या कोई पार्टी, हर कोई लंबे-लंबे ईयररिंग्स में नज़र आती हैं। अगर आप अपने वेस्टर्न या एथेनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी ईयररिंग्स पहनना चाहती हैं, लेकिन यह भी नहीं चाहती कि वे वजनी हों तो आपको टैसल ईयररिंग्स चुनने चाहिए। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस भी लॉन्ग टैसल ईयररिंग्स पहने नजर आ रही हैं। यह न केवल आपको स्टाइलिश लुक देते हैं, बल्कि यह इतने खूबसूरत लगते हैं कि हर कोई आपको जरूर नोटिस करेगा।

ड्रेस के साथ करें मैच

आप अपनी ड्रेस से मैच करती हुई ईयररिंग्स भी खरीद सकती हैं। बाजार में मिलने वाली 3 डी टॉप या सूट के साथ भी यह परफेक्ट दिखेंगे।

टॉप्स या हुकनुमा

टैसल यानी गुच्छेदार इयररिंग्स ऊपर से टॉप्स या हुकनुमा होते हैं और इन के नीचे की ओर गुच्छे में एक ही तरह की कई लटकनें होती हैं, इसलिए इन्हें टैसल ईयररिंग्स कहा जाता है।

वेस्टर्नवेयर के साथ

यह खासकर वेस्टर्नवेयर के साथ पहने जाते हैं, लेकिन इंडियनवेयर को ध्यान में रखकर बनाए गए गोल्ड प्लेटेड टैसल ईयररिंग्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। झुमकों और शैंडलियर ईयररिंग्स के मुकाबले ये काफी हल्के होते हैं। खास मौकों के साथ ही इन्हें रेग्युलर दिनों में भी पहन सकती हैं।

-->

Related Articles

Leave a Comment