इंडिया के इन बीच पर मनाए इस बार की छुट्टियां

  • इन बीच पर खूबसूरती और शांति साथ में झलकती
  • कोवलम बीच केरल का बहुत ही फेमस बीच
  • उल्लाल बीच की कर्नाटक के बीचों की अलग सुंदरता

ट्रैवल करना हर उम्र के लोग को बहुत पसंद होता है। भारत में बहुत से ऐसी जगहे हैं। जहां पर खूबसूरती और शांति साथ में झलकती हैं। बीच उनमें से एक है जहां जाना हम जरूर पसंद करेंगे। चलिए नजर डालते हैं भारत के बेस्ट बीचों पर।

सबसे पहले बातत करे कोवलम बीच केरल का बहुत ही फेमस बीच है। यह तीन बीच का मेल है- लाईटहाउस बीच, हवा बीच और समुंद्र बीच। यह तिरुवनंतपुरम से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर है।

कलंगुट बीच (गोवा) गोवा के सबसे बड़े बीच में से एक है और यहां बहुत ही ज़्यादा भीड़ होती है। हर साल यहां बहुत सारे टूरिस्ट आते है। यहां वाटर स्पॉर्ट और पैराग्लाइडिंग का भी मजा उठा सकते हैं।

उल्लाल बीच (कर्नाटक) कर्नाटक के बीचों की अलग ही सुंदरता है. कर्नाटक में मैंगलोर बीच, उल्लाल, देवबाघ और गोकरना बीच हैं जिनमें उल्लाल बहुत फेमस है. कर्नाटक के ये बीच लोगों को बहुत आकर्षित करते हैं.

बागा बीच (गोवा) गोवा के बीच भारत के सबसे सुंदर बीच माने जाते है. यहां के बीच अपनी खूबसूरती, स्वादिष्ट खाने और मिक्स कल्चर के लिए जाने जाते है। यहां आप स्वीमिंग के साथ साथ स्कूबा डाइविंग का मजे भी उठा सकते हैं।

-->

Related Articles

Leave a Comment