मसूरी आप का मन मोह लेगा

भारत के उत्तरी क्षेत्र में बसा उत्तराखंड राज्य अपने धार्मिक स्थल के साथ-साथ पर्यटन स्थल के रुप में भी अपनी पहचान रखता है। इस राज्य में मसूरी नाम का एक ऐसा शहर है, जिसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है। ये उत्तराखंड का बहुत ही खूबसूरत शहर है जो राज्य की राजधानी देहरादून के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है। गढ़वाल पर्वत श्रृंखला पर समुद्रतल से 2,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मसूरी में एक ओर विशाल हिमालय की चमचमाती बर्फीली श्रृंखलाओं का सुंदर दृश्य दिखता है, वहीं दूसरी ओर इस घाटी में बिखरी प्रकृति की अद्भुत सुंदरता देखने को मिलती है। मसूरी में देवदार के वृक्षों के घने जंगलों से घिरे झरने हैं, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं।
जब आप मसूरी की हसीन वादियों का भरपूर आंनद लेने जाएं तो मसूरी गेटवे को देखना न भूलें। मसूरी गेटवे, माल रोड से 400 मीटर की दूरी पर लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास स्थित है। यहां पर पर्यटकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। यहां कई दर्शनीय स्थल भी है जहां आप जा सकते हैः
कैम्पटी फॉल
कैम्पटी फॉल का खास आकर्षण ऊंचे पहाड़ों से गिरता झरना है. ये जगह मसूरी से 15 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां नांव और टॉयट्रेन की सुविधा बच्चों को बेहद पसंद आती है। ये स्थल पिकनिक मनाने के लोगों में बहुत लोकप्रिय है, यह झरना 5 अलग-अलग धाराओं में बहता है। यह स्थल समुद्रतल से 4,500 फुट की ऊंचाई पर है।
क्लाउड एंड
क्लाउड एंड वर्ष 1838 में एक ब्रिटिश मेजर द्वारा बनवाया गया था। चारों तरफ घने जंगलों से घिरे इस बंगले से आप को बर्फ की चादर ओढ़े हिमालय पर्वतमाला व यमुना नदी का मनोहर दृश्य दिखाई देगा। यह पुराना बंगला अब होटल में परिवर्तित हो चुका है जहां से आप इस रोमांचक नज़ारे का मज़ा ले सकते हैं।
गन हिल
गन हिल मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है यहां जाने के लिए आप रोपवे का इस्तेमाल कर सकते है। आप इस 20 मिनट के रोमांचकारी सफर को जिंदगी भर याद रखेंगे। यहां से आप विभिन्न श्रृंखलाओं, जैसे बदरपूंछ, श्रीकंठ, पीठवारा व गंगोतरी ग्रुप के अनुपम सौंदर्य को भी जी भर कर देख सकते हैं। इस जगह से आप पूरे मसूरी शहर का नजारा देख सकते हैं।
सरजॉर्ज एवरेस्ट हाउस
सरजॉर्ज एवरेस्ट हाउस मसूरी से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भारत के पहले सर्वेयर जनरल सरजॉर्ज एवरेस्ट की ‘दि पार्क एस्टेट’ यहीं पर है, उनका आवास और कार्यालय भी यहीं था। विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट का नाम इन्हीं के नाम पर रखा गया है।
धनोल्टी
धनोल्टी एक शांत जगह है जो मसूरी से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इस रास्ते में चीड़ और देवदार वृक्ष के जंगलों के बीच से बुरानखांडा से हिमालय का शानदार दृश्य देखा जा सकता है। इसके अलावा यहां यमुना ब्रिज, चंबा व लखामंडल जैसे भी कुछ दर्शनीय स्थल हैं।
मसूरी झील
मसूरी-देहरादून रोड पर यह एक नया पिकनिक स्पॉट है। यह मसूरी से लगभग 6 किलोमीटर दूर है। यहां से आप दून घाटी और आसपास के गांवों का शानदार दृश्य देख सकते हैं।
झड़ीपानी फॉल
यह फॉल मसूरी-झड़ीपानी रोड पर मसूरी से 8.5 किलोमीटर दूर स्थित है। झड़ीपानी तक पहुंचने के लिए आपको 3 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी होगी।
चाइल्डर्स लॉज
चाइल्डर्स लॉज मसूरी की सबसे ऊंची चोटी है जो लाल टिब्बा के निकट है। टूरिस्ट कार्यालय से यह 5 किलोमीटर दूर है। यहां आप पैदल या घुड़सवारी कर इस जगह पहुंच सकते हैं, यहां आप गिरती हुई बर्फ के दृश्य को अपने कैमरे में कैद भी कर सकते हैं।
कैमल बैक रोड
कैमल बैक रोड 3 किलोमीटर लंबी है, जो रिंक हॉल के पास कुलरी बाजार से आरंभ होती है और लाइब्रेरी बाजार पर जा कर समाप्त होती है। इस सड़क पर पैदल चलने या घुड़सवारी करने का एक अलग ही मज़ा हैं। यहां सूर्यास्त का दृश्य देखना न भूलें क्योंकि वो यहां से बेहद सुंदर दिखाई देता है।
शॉपिंग
आप गांधी चौक, कलरी बाजार और लांडोर बाजार से छड़ियां, हाथ के बुने आकर्षक डिजाइनों के स्वेटर तथा कार्डिगन खरीद सकते हैं। यहां आने पर ट्रेक हिमालयन ऑफिस के पास स्थित दुकानों से एंटिक सामान खरीदना न भूलें। ब्रिटिशकाल के फर्नीचर व अन्य दुर्लभ वस्तुएं यहां उचित दामों पर मिलती हैं।
कब जाएं मसूरी
मसूरी घूमने का बेहतर समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच होता है इन दिनों यहां का मौसम बेहद खुशनुमा रहता है।

 

-->

Related Articles

Leave a Comment