ताजनगरी (Taj Nagari) के आगरा कालेज मैदान (Agra college ground) में 20 हजार बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर 'फिट इंडिया' (Fit India) का संदेश दिया

आगरा. मैदान में शुक्रवार सुबह से ही ब्रज प्रांत के बच्चों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. मन में गजब का उत्साह और सूर्य नमस्कार करने की उमंग लिए बच्चे कतार में खड़े होते रहे. ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी पूर्व ओलंपियन जगवीर सिंह ने इस वृहद कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो दृश्य देखने लायक था. एक साथ प्रशिक्षकों की मौजूदगी में 20 हजार बच्चों ने सूर्य नमस्कार करना शुरू किया. मंत्रोच्चारण के बीच सूर्य नमस्कार करते बच्चे फिटनेस को लेकर बड़ा संदेश देने में कामयाब रहे. क्रीड़ा भारती ब्रज प्रांत के इस वृहद आयोजन में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन अवार्डी जगवीर सिंह ने बच्चों को योग के लिए प्रेरणा दी. मंच पर दो प्रशिक्षकों ने सूर्य नमस्कार की जानकारी देने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत कराई. आगरा कालेज मैदान में 20 हजार छात्र-छात्राओं के सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की गयी. एक साथ बच्चों ने हाथ जोड़े और फिर सूर्य नमस्कार का भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया. अलग-अलग विद्यालयों से आए बच्चों ने news 18 से बातचीत में कहा कि हमारे पीएम (PM Modi) फिट इंडिया का लगातार संदेश देते रहते हैं. उनके फिट इंडिया के सपने को साकार करने के लिए हम सब यहां एक साथ योग कर रहे हैं. बच्चों ने कहा कि मोबाइल, टीवी की चमक के बीच अपने शरीर को स्वस्थ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग से अच्छा माध्यम कोई नहीं है. उत्साह के बीच सूर्य नमस्कार करके बच्चों ने एक मिसाल पेश कर दी. सूर्य नमस्कार के साथ बच्चों ने दिया फिट इंडिया का संदेशस्वामी विवेकानंद को समर्पित रहा सूर्य नमस्कार आगरा कालेज मैदान में स्वास्थ्य के प्रति छात्र-छात्राओं में नई चेतना का संचार करने के लिए आयोजित सूर्य नमस्कार यज्ञ स्वामी विवेकानंद का समर्पित था. क्रीड़ा भारती की तरफ से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट शामिल रहे. कार्यक्रम में पूर्व ओलंपियन जगवीर सिंह के अलावा क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह राणा, आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक आलोक भी शामिल रहे. अपने संबोधन में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जगवीर सिंह ने इस कार्यक्रम को अद्भुत और अलौकिक बताते हुए कहा कि योग हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. जगवीर ने छात्र-छात्राओं से योग को अपने जीवन में उतारने की अपील की. आगरा कालेज मैदान में आयोजित भव्य सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सारी व्यवस्थाएं खुद विद्यार्थियों ने संभाली. अनुशासित रूप से विद्यार्थियों ने बीस हजार बच्चों को मैदान में पंक्तिबद्ध किया. मैदान में आने जाने वाले लोगों को भी बच्चों ने ही गाइड किया. इतने बड़े कार्यक्रम को बच्चों ने पूरी तरह से व्यवस्थित सम्पन्न कराया. ये भी पढ़ें- 'जय हिंद' बोलकर तिहाड़ रवाना हुआ था पवन जल्लाद, कहा-निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटका कर ही लौटूंगा।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

अन्य आगरा की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles