उत्‍तर भारत और पूर्वी भारत में हाड़ कंपकंपा देने वाली शीतलहर (Cold wave continues in North India temperatures) जारी है

नई दिल्ली. इन इलाकों में कई दिनों से शीतलहर चल रही है. बर्फीली हवा के कारण गलन अहसास होना अभी बंद नहीं हुआ है, लेकिन राहत की बात यह है कि इन राज्यों के अधिकतर इलाकों में न्‍यूनतम तापमान में गिरावट में थम सी गई है. उत्तर प्रदेश (UP) और पूर्वी राजस्थान (Rajasthan) के कई शहरों में तो पारा 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया. इसके अलावा हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab) और पश्चिमी मध्य प्रदेश (Western MP) में भी पिछले 24 घंटे में पारे में वृद्धि दर्ज की गई. इन क्षेत्रों में गुरुवार सुबह 5.30 बजे दर्ज किया गया यह तापमान गुरुवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली-पालम का तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया, जबकि मौसम विभाग ने संभावना जताई गई है कि अगले 24 घंटे में यहां का न्यूनतम तापमान  3.2 हो सकता है. दिल्ली-सफदरजंग का तापमान गुरुवार सुबह 5.8 दर्ज किया गया, जबकि अगले 24 घंटे में यहां का तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.गुरुवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ने और हल्की वर्षा होने की उम्मीद मौसम विभाग ने गुरुवार को तेज सतही हवा बहने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने दिल्ली के बारे में कहा, ‘दिन में आमतौर बादल छाए रहेंगे तथा बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. दिन में शहर में तेज सतही हवा चलेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 6 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.’ क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि शीतलहर में कमी हो रही है. उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को हल्की वर्षा भी होने की संभावना है। पंजाब के अमृतसर का तापमान गुरुवार 5.8 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया जबकि अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री रहने का अनुमान है. इसी तरह पटियाला का तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. India Met Dept: As we had forecast, temperatures have increased by 3-4 °C over most parts of Uttar Pradesh & East Rajasthan and at isolated places over Haryana, Delhi, Punjab, West Madhya Pradesh during past 24 hours, observed at 5.30 am today pic.twitter.com/5rsXD7aVMS — ANI (@ANI) January 2, 2020 window.ADNW = window.ADNW || {}; window.ADNW.v60 = window.ADNW.v60 || {}; window.ADNW.v60.slots = window.ADNW.v60.slots || []; window.ADNW.v60.slots.push({ rootElement: document.getElementNYOOOZ HINDIId("firstArticle"), placementid: '891619170980514_1503976046411487', format: 'recirculation', testmode: false, onAdLoaded: function(element) { // called on each single ad that is loaded }, onAdError: function(errorCode, errorMessage) { // called when no ads could be loaded }, onUnitLoaded: function(rootElement) { // called when whole unit is loaded console.log('Audience Network [891619170980514_1503976046411487] unit loaded'); rootElement.setAttribute("style", "border-top: 1px solid #908888;border-bottom: 1px solid #908888;padding: 10px 0;margin: 10px 0 20px;display:block"); }, onUnitError: function(errorCode, errorMessage) { // called when whole unit could not be loaded console.log('Audience Network [891619170980514_1503976046411487] error (' + errorCode + ') ' + errorMessage); }, recirculation: { desktop: { ad_load: 'auto', infinite_scroll: 'auto', layout: 'h_list', rows: 'one', columns: 'two' }, mobile: { ad_load: 'auto', infinite_scroll: 'auto', layout: 'grid', }, } }); पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों का दर्ज किया गया यह तापमान बात करते हैं उत्तर प्रदेश की. गुरुवार सुबह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा और बरेली का तापमान क्रमश: 7.2 और 10 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अगले 24 घंटे में इन दोनों जगहों का तापमान 3.2 और 5.6 डिग्री रहने का अनुमान है. गुरुवार सुबह 5.30 बजे पूर्वी उत्तर प्रदेश के 4 शहरों- बहराइच, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी का तापमान क्रमश: 11.2,10, 12.2 और 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अनुमान लगाया गया है कि अगले 24 घंटे इन चारों शहरों का न्यूनतम तापमान 3.2, 5.4, 4 और 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये भी पढ़ें -  CM उद्धव पर फडणवीस का तंज, कहा- ‘दिल्ली के मातोश्री’ से चलेगी महाराष्ट्र सरकार रूठे विधायक संग्राम थोपटे को पार्टी ने मनाया, थोराट बोले- अब कोई नाराजगी नहीं ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

अन्य आगरा की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles