स्वच्छ सर्वेक्षण-2018: स्मार्ट सिटी बनने जा रहा इलाहाबाद स्वच्छता में मामले में अभी भी 234वें नंबर पर

संक्षेप:

  • स्वच्छ सर्वेक्षण-2018
  • इलाहाबाद को मिला 234वां स्थान
  • पिछले साल की तुलना में 13 स्थान ऊपर

इलाहाबाद: स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 की रैंकिंग शनिवार को जारी कर दी गई। इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में संगमनगरी इलाहाबाद को 234वां स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार शहर की रैंकिंग 13 स्थान ऊपर होने पर नगर निगम के कुछ अधिकारी अपनी पीठ जरूर थपथपा रहे हैं, लेकिन स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर की गई सतही तैयारी ने एक बार फिर पोल खोल दी।

इलाहाबाद शहर स्मार्ट सिटी बनने की श्रेणी में आ चुका है। फिर भी नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली में न बदलाव हुआ, न ही लोगों की आदतों में बहुत ज्यादा सुधार हुआ। स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान महुआ स्वच्छता एप के जरिए शिकायत करने पर समस्या का निस्तारण 24 घंटे में करने के दावे किए गए थे, लेकिन अक्सर लोगों की शिकायतें रहती हैं कि कई-कई दिनों तक समस्याओं का निराकरण नहीं होता है।

वहीं, चौराहों को सजाने, जगह-जगह स्वच्छता संबंधी होर्डिगें लगाने में लाखों रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर सफाई को लेकर खास प्रयास नहीं हुए थे। इसी का नतीजा था कि स्वच्छ सर्वे की टीम भी संतोषजनक फीडबैक यहां से लेकर नहीं गई थी। जिसका परिणाम सामने है। बहरहाल, शौचालयों को बनवाने के मामले में इलाहाबाद सूबे में चौथे स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 434 शहरों में स्वच्छ सर्वे हुआ था, इस बार 4203 शहरों में हुआ।

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


स्वच्छता रैंकिंग में सूबे के टॉप पांच नगर निगम

नगर निगम   रैंकिंग    स्कोर

वाराणसी 29 3052.03

 

गाजियाबाद 36 2992.68

झांसी 60 2805.31

कानपुर 65 2770.5

आगरा 102 2578.5 ------

शत प्रतिशत ओडीएफ घोषित करने में टॉप-10 नगर निगम

नगर निगम रैंकिंग वार्ड

वाराणसी 01 90

मुरादाबाद 02 70

गाजियाबाद 03 100

कानपुर 04 110

झांसी 05 60

गोरखपुर 06 70

शाहजहांपुर 07 44

बरेली 08 80

इलाहाबाद 09 80

अलीगढ़ 09 70

शौचालय निर्माण पूरा करने वाले टॉप-5 नगर निगम

नगर निगम लक्ष्य काम पूरा फीसद

गाजियाबाद 3932 4289 109.04

वाराणसी 9871 9259 93.80

आगरा 15,000 11,837 78.91

इलाहाबाद 8756 6889 78.68

बरेली 7770 5684 73.15

नगर आयुक्त अविनाश सिंह का कहना है कि रैंकिंग निश्चित तौर पर अच्छी नहीं है। लेकिन वर्ष 2019 के लिए टॉप 50 का लक्ष्य लेकर अभी से तैयारी शुरू करेंगे। जो कमियां रह गई हैं, उसे दूर किया जाएगा। इसमें लोगों के सहयोग की भी अपील है।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Allahabad की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles