भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 10 कारें

संक्षेप:

  • दुनिया में सबसे बड़ी है भारत की व्हीकल इंडस्ट्री
  • आइए जानते है 2017 में कौन सी कारें सबसे ज्यादा बिकी
  • देश में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की गाड़ियां बिकती हैं

1. मारुति सुजुकी ऑल्टो:

मारुति सुजुकी की गाड़ियां देश में सबसे ज्यादा बिकती हैं। भारत में बेची जाने वाली प्रत्येक 10 गाड़ी में से 7 कारें मारुति की ही होती हैं। वर्ष 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी ऑल्टो की रही हैं। पिछले साल कुल 2,57,732 ऑल्टो कारों की बिक्री हुई। इसकी बिक्री में पिछले साल साल-दर-साल आधार पर 13 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया।

-साल 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी अल्टो रही

ये भी पढ़े : 20 साल के कॉलेज छात्र ने बनाया रियल एस्टेट क्षेत्र में क्रांति लाने वाला पोर्टल


2. मारुति सुजुकी डिजायर:

ऑल्टो के बाद देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरे स्थान पर पिछले साल मारुति सुजुकी की ही डिजायर रही, जिसकी कुल 2,25,043 यूनिट्स की बिक्री हुई। कंपनी ने मई महीने में डिजायर का नया वेरिएंट लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और लॉन्च होने के पहले 2 महीनों में ही क्रमश: 30,934 और 34,305 डिजायर कारों की बिक्री हुई।

-देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरे नंबर पर है मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर

3. मारुति सुजुकी बलेनो:

तीसरे स्थान पर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी की कार बलेनो रही है। साल 2017 में बलेनो की कुल 1,77,209 यूनिटस की बिक्री हुई है। साल 2016 में बलेनो की कुल 97,580 कारों की बिक्री हुई और एक साल बाद इसमें 81 फीसद की जबर्दस्त वृद्धि दर देखी गई।

-कंपनी ने मई में डिजायर का नया एडिशन लॉन्च किया था

-देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में तीसरे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की कार बलेनो रही


-2017 में कुल 1,77,209 बलेनो कार की बिक्री हुई

4. मारुति सुजुकी स्विफ्ट:

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति स्विफ्ट चौथे स्थान पर रही। साल 2017 में स्विफ्ट की 1,67,371 यूनिट्स की बिक्री हुई, जोकि औसतन 13,948 यूनिट्स की हर महीने बिक्री रही है। इस कार की इतनी मांग है कि बाजार में नया मॉडल लॉन्च होने के बावजूद दिसंबर तक पुराने मॉडल का उत्पादन होता रहा।

-चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी की स्विफ्ट रही


-2017 में कुल 1,67,371 स्विफ्ट कारों की बिक्री हुई

5. मारुति सुजुकी वैगनआर:

पांचवे स्थान पर भी मारुति सुजुकी की ही वैगनआर अपनी जगह बनाई हुई है। 2017 में वैगनआर की कुल 1,66,814 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह कार कई साल से मध्य वर्ग की पसंदीदा कार है और दिल्ली, मुबंई, कोलकाता, चेन्नई जैसे महानगरों की सड़कों पर शायद सबसे ज्यादा वैगनआर को ही चलते देखा जाता है।

-पांचवे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की ही वैगनॉर रही


-2017 में कुल 1,66,814 वैगन आर कारों की बिक्री हुई

6. हुंडई ग्रैंड आई10:

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में छठे स्थान पर दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की ग्रैंड आई10 मौजूद है। पिछले साल कुल 1,54,787 यूनिट्स ग्रैंड आई10 की बिक्री हुई थी। कोरियाई कारें अपने प्रीमियम इंटीरियर, फिट और फिनिश के लिए जानी जाती हैं। हुंडई ने फरवरी 2017 में आई10 का नया वेरिएंट लॉन्च किया था, जो ज्यादा क्षमता की डीजल इंजन के साथ था।

-छठे नंबर पर दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की ग्रैण्ड आई-10 रही


-कोरियाई कारें अपने प्रीमियम इंटीरियर और फिट और फिनिश के लिए जानी जाती हैं

7. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा:

सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकनेवाली कारों में सातवें स्थान पर मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा रही है। कंपनी ने पिछले साल घरेलू बाजार में कुल 1,40,945 विटारा ब्रेजा की बिक्री की। इसकी बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान मारुति सुजुकी की सबसे बेहतरीन और किफायती ऑफ्टर सेल्स सर्विस है, जिस पर लोगों का भरोसा है।

-सातवें नंबर पर मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा रही

8. हुंडई एलीट आई20:

साल 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 8वें नंबर पर हुंडई की एलीट आई20 रही। यह एक प्रीमियम हैचबैक है और पिछले साल कुल 1,34,103 हुंडई एलीट आई20 की बिक्री हुई। कंपनी ने 2017 में इसे नए डुअल टोन रंगों में लॉन्च किया, साथ ही कई नए उपकरण भी जोड़े। अब कंपनी ने इस साल ऑटो एक्सपो के दौरान इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट फिर लॉन्च किया है।

-8वें नंबर पर हुंडई की इलाइट आई-20 रही

9. हुंडई क्रेटा:

विटारा ब्रेजा के बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में नौवें स्थान पर हुंडई की क्रेटा रही है। वर्ष 2017 में 1,05,484 हुंडई क्रेटा की बिक्री हुई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस कार को भारत में क्रॉसओवर सेगमेंट को पुन:परिभाषित किया है और अन्य कार निर्माताओं के लिए एक बेंचमार्क स्थापित किया है। करीब 10 लाख रुपये के मूल्य में मिलने वाली यह बेहद प्रभावशाली SUV है।

-नौवें स्थान पर हुंडई की क्रेटा रही

10. मारुति सुजुकी सेलेरियो:

दसवें स्थान पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में एक बार फिर मारुति सुजुकी की हैचबैक कार सेलेरियो ने अपनी जगह बनाई है। मारुति की यह सातवीं गाड़ी है, जिसने वर्ष 2017 में 1,00,000 से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। इससे बीते वर्ष कुल 1,00,860 सेलेरियो की बिक्री हुई थी।

-10वें नंबर पर एक बार फिर मारुति सुजुकी की हैचबैक कार सेलेरियो रही

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Allahabad की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।