विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, नहीं गिरेगी मोदी सरकार

संक्षेप:

  • अविश्वास प्रस्ताव गिरा
  • अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 325 सांसदों ने ना में दिया अपना जवाब
  • प्रस्ताव के समर्थन में सिर्फ 126 सांसद आए

मोदी सरकार अपने करीब साढ़े चार साल के कार्यकाल में पहली बार विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही थी लेकिन ये गिर गया। अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 325 सांसदों ने ना में अपना जवाब दिया। प्रस्ताव के समर्थन में 126 सांसद आए। इस दौरान सदन में सभी सांसदों की मौजूदगी रही। संख्याबल की दृष्टि से पहले से मजबूत सरकार को अन्नाद्रमुक का समर्थन मिलने और बीजेडी-टीआरएस के मतदान से दूर रहने के फैसले से शक्ति परीक्षण का तिलिस्म खत्म हो गया है। निगाहें अब चर्चा के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच होने वाले वार-पलटवार पर टिकी हैं।

गौरतलब है कि वर्तमान में लोकसभा में 534 सदस्य हैं। राजग को 310 सांसदों का समर्थन हासिल है। इसके अलावा उसे 37 सदस्यों वाले अन्नाद्रमुक का समर्थन मिला है। ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ सदस्यों की संख्या 347 हो गई है, जो बहुमत के लिए जरूरी 268 सांसदों से 79 ज्यादा है। इस बीच 19 सांसदों वाली बीजेडी और 11 सांसदों वाली टीआरएस ने मतदान से दूर रहने की घोषणा की है।

Live Updates:

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


- पीएम ने कहा- हमने बैंक में सुधार के लिए बहुत सारे कदम उठाए हैं। हमने एनपीए को भी कम करने के लिए कार्रवाई की है। बैंकों को 2 लाख 10 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि री-कैपिटलाइजेशन के लिए दिए जा रहे हैं। 

- बैंकरप्सी कानून से एनपीए की रिकवरी में मदद मिलेगी। अगर 2014 में एनडीए की सरकार नहीं बनी होती तो यह देश बहुत बड़े संकट में होता।

- पीएम मोदी ने कहा - कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया। 2009 से 2014 तक बैंकों को लूटने का खेल चलता रहा। 

- आजादी के 60 साल में हमारे देश की बैंकों ने लोन के रूप में जो राशि दी वो 18 लाख करोड़ थी लेकिन 2008 से 2014 के बीच यह राशि 18 लाख से 52 लाख करोड़ हो गई। 

- पीएम मोदी ने कहा - आंध्र के लोगों की हमें चिंता। टीडीपी ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए यू-टर्न लिया।

 - मैंने चंद्रबाबू नायडू जी को हिदायत दी थी। चंद्रबाबू नायडू वाईएसआर के जाल में फंस गए: मोदी 

- पीएम ने कहा - कांग्रेस की वजह से तेलंगाना का विवाद हुआ।

- भारत-पाकिस्तान विभाजन कांग्रेस की देन: मोदी

- पीएम मोदी ने पी चिदंबरम के पुराने बयान का किया जिक्र। तब चिदंबरम ने कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया था।

- गरीबों की उपेक्षा से ही कांग्रेस की आज ऐसी दुर्दशा है: मोदी

- हम आपकी तरह सौदागर या ठेकेदार नहीं हैं, हम देश के गरीबों के, युवाओं के, आकांक्षी जिलों के सपनों के भागीदार हैं: पीएम मोदी

- कांग्रेस अपनी दुर्दशा के लिए खुद जिम्मेदार है: मोदी

- हमारा सत्ता में रहना कांग्रेस को पच नहीं रहा, लेकिन मैं बता दूं कि कांग्रेस के साथ जाने वाले बुरी तरह डूबेंगे: मोदी

- झूठ बोलकर अस्थिरता फैलाती है कांग्रेस, कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करना है: मोदी

- कांग्रेस पार्टी आज फिर से स्थिर जनादेश को अस्थिर करने के प्रयास कर रही है: पीएम मोदी

 - आपकी (राहुल) आंख में आंख डालने की हमारी हिम्मत नहीं, क्योंकि आप तो नामदार हैं और हम कामदार हैं, इतिहास गवाह है आंख में आंख डालने वालों के साथ कांग्रेस क्या करती है: मोदी

- देश के सेनाध्यक्ष के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग और सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक कहने के लिए देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा: मोदी

- अभी भी मौका है सुधर जाओ, हर जगह बचकानी हरकत ठीक नहीं: मोदी

- राफेल डील पर देश को गुमराह कर रहे हैं, इस डील में पूरी पारदर्शिता बरती गई है: मोदी

- विपक्ष को 2024 में फिर से हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की ताकत मिले: मोदी

 - कांग्रेस को अपने पर अविश्वास नहीं है, कांग्रेस को चुनाव आयोग, ईवीएम योग दिवस, स्वच्छ भारत और यहां तक कि उन्हें किसी भी संस्था पर विश्वास नहीं, देश को विश्वास है, दुनिया को विश्वास है लेकिन जिनको खुद पर विश्वास नहीं है वो हम पर क्या विश्वास करेंगे: मोदी

- भारत ने अपने साथ ही पूरी दुनिया के आर्थिक विकास को गति दी है: पीएम मोदी 

- काले धन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, बेनामी संपत्ति पर हमारी नजर है: प्रधानमंत्री मोदी

- `मेक इन इंडिया` पर कांग्रेस को भरोसा नहीं: मोदी

- मैं यहां खड़ा भी हूं और जो चार साल काम करें है उसपे अड़ा भी हूं: पीएम मोदी 

- 15 हजार किसनों को मृदा कार्ड दिया: मोदी

- आयुष्मान योजना के जरिए बीमारी में लोगों की मदद करेंगे: प्रधानमंत्री

- मोदी के भाषण के दौरान लोकसभा में विपक्ष ने की नारेबाजी।

- हमने 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई: मोदी

- अपने संभावित साथियों के विश्वास की परीक्षा ले रही है कांग्रेस, हम पर न सही कम से कम अपने साथियों पर तो भरोसा रखे: प्रधानमंत्री

- दीक्षित दनकौरी के `शेर न मांझी, न रहबर, न हक में हवाएं` से विपक्ष को दिया प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब।

- मोदी हटाओ एकमात्र मुद्दा है: मोदी

- तीस साल बाद पूर्ण बहुमत से बनी सरकार को काम करने दें। इस प्रस्ताव के बहाने देश को यह देखने को मिला कि कैसे देश में नकारात्मक राजनीति हो रही है। कैसे कुछ राजनीतिक दल विकास की खिलाफत कर रहे हैं: मोदी

- सबका असली चेहरा सामने आ गया, देश ने विपक्ष की नकारात्मकता देखी: पीएम मोदी

- अविश्वास प्रस्ताव लोकतंत्र की निशानी: पीएम

- सदन के संचालन के लिए स्पीकर का आभार: पीएम मोदी

-  लोकसभा में सरकार पर लगे आरोपों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में जवाब देंगे। 

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Allahabad की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles