Government Job News: CPCB में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे होगा चयन

संक्षेप:

  • पॉल्‍युशन कंट्रोल बोर्ड में र‍िसर्च फेलो के पद खाली
  • ऐसे करें आवेदन
  • इतनी होगी सैलरी

देश में हर तरफ बेरोजगारी की मार झेल रहे बेरोजगारों के लिए एक खुशी की खबर है। दरअसल केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीनियर एवं जूनियर रिसर्च फेलो पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। ऐसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों और इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों वे उम्मीदवार विभाग को दिनांक 07 अप्रैल 2018 तक वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए भरा जाएगा।

इसमें कुल पदों की संख्‍या 36 है। इन पदों पर आवेदन करने के ल‍िए आपके पास इंजीनियरिंग डिग्री (सिविल / कैमिकल / एनवायरनमेंट) / मास्टर डिग्री (बायो केमिस्ट्री / एनवायर्नमेंटल साइंस) + NET/GATE का स्कोर कार्ड अथवा इसके समकक्ष डिग्री होनी चाह‍िए।

रिक्त पदों की संख्या - 36 पद

ये भी पढ़े : यूपी के सभी जिलों में खुलेगा एक-एक मॉडल कंपोजिट स्कूल, कक्षा एक से 12 तक की होगी पढ़ाई


रिक्त पदों का नाम - सीनियर रिसर्च फेलो (Senior Research Fellow - SRF) और जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow - JRF)

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि - 23-03-2018, इंटरव्यू की तिथि - 07-04-2018, रजिस्ट्रेशन का समय - सुबह 10:00 AM से 11:00 AM तक

शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री (सिविल / कैमिकल / एनवायरनमेंट) / मास्टर डिग्री (बायो केमिस्ट्री / एनवायर्नमेंटल साइंस) + NET / GATE का स्कोर कार्ड अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं। आवेदन के ल‍िए  उम्मीदवार की आयु 07-04-2018 के अनुसार 32 (पोस्ट - 1) / 28 (पोस्ट - 2) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस जॉब में इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी- चयन‍ित आवेदकों को पोस्ट 1 के ल‍िए 28,000 /- रुपये + HRA और पोस्‍ट 2 के ल‍िए 25,000 /- रुपये + HRA द‍िया जाएगा।  इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

आवेदक की आयु सीमा- योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 01/01/2018 को आधार मानकर 18 वर्ष से कम एवं 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों के चयन (Selection) हेतु विभाग द्वारा प्राप्‍त आवेदन पत्रों के आधार पर लिखित परीक्षा (Written Exam)आयोजित की जायेगी। इसके पश्‍चात पात्र आवेदकों को दस्‍तावेज सत्‍यापन/कौशल परीक्षा/साक्षात्‍कार/समूह चर्चा जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन किया जायेगा।

आवेदन कैसे करें-

# इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट http://cpcb.nic.in/ पर लॉगइन करें।
# होमपेज पर ऊपर की ओर जॉब्स ऑप्शन को क्लिक करें।
# ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित वेबपेज खुल जाएगा।
# इस पर Recruitment of JRFs and SRFs in CPCB में एडवर्टाइजमेंट सेक्शन में डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
# क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
# अब पुन: पेज पर वापस आएं और एप्लीकेशन फॉर्म के नीचे डाउनलोड ऑप्शन को क्लिक करें।
# ऐसा करने पर आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड हो जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
# अब मांगे गए दस्तावेजों की फोटोकॉपी और मूल प्रतियों के साथ निर्धारित तिथि पर इंटरव्यू के लिए पहुंचें।

इंटरव्यू का स्थान- सेन्ट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड, परिवेश भवन, ईस्ट अर्जुन नगर, कड़कड़डूमा कोर्ट के पास, शहादरा, दिल्ली-110032

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Allahabad की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles