जिला पंचायत सदस्य के लिए पहले दिन हुए 576 नामांकन
बस्ती: जिला पंचायत सदस्य के कुल 43 पदों के लिए पहले दिन 576 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.पिता-पुत्री व सास बहू ने किया नामांकन जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन में सास बहू के साथ ही पिता और पुत्री भी एक ही सीट पर नामांकन करते दिखे.जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 963 लोगों नामांकन पत्र खरीदा था.
ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नहीं मिल रहे दावेदार
भानपुर बस्ती: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जहां ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक एक पद के लिए नौ से 10 नामांकन पत्र बिके हैं, वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद के दावेदार ही नहीं मिल रहे हैं.वहीं सल्टौआ गोपालपुर में प्रधान पद के 95 पदों के सापेक्ष 891, ग्राम पंचायत सदस्य 1113 के सापेक्ष 806 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 91 पदों के सापेक्ष 541 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है.अदेय प्रमाणपत्र न होने पर कइयों को लौटाया देईसांड़, बस्ती : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन शनिवार को जिला पंचायत का अदेय प्रमाणपत्र न होने के कारण ग्राम पंचायत सदस्य पद के दर्जनों नामांकन पत्र वापस कर दिए गए.
दो सौ कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट
उन्होंने निर्देश दिया है कि होम आइसोलेट व्यक्तियों के घर आशा नियमित रूप से विजिट करेगी तथा वास्तविक रिपोर्ट एमओआइसी को उपलब्ध कराएंगी.उन्होंने आरआर टीम को निर्देश दिया है कि सभी होम आइसोलेट संक्रमित व्यक्तियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना सुनिश्चित करें.बताया कि दुबौलिया में आठ, कप्तानगंज में चार, कुदरहा में सात, रामनगर में चार तथा विक्रमजोत में एक व्यक्ति होम आइसोलेट हैं.
चौबीस घंटे बाद नदी में मिला युवती का शव
स्थानीय गोताखोरों के साथ शनिवार को पुलिस ने नदी में युवती की तलाश शुरू कराई तो कुछ देर बाद उसका शव बरामद हुआ.परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की तो नदी के किनारे उसका चप्पल मिला.कुछ लोगों की मदद से नदी में उसकी तलाश भी कराई गई, मगर कुछ पता नहीं चल सका.
अदेय प्रमाणपत्र देने के नाम पर हो रही वसूली
नामांकन करने वालों को अदेय प्रमाणपत्र जारी करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पांच सौ और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने वालों से साढ़े सात सौ रुपसे वसूल किए जा रहे हैं.अदेय प्रमाण पत्र देने के लिए क्षेत्र पंचायत से साढ़े सात सौ और ग्राम पंचायत से पांच सौ रूपए वसूला गया.महल जिला पंचायत के अदेय प्रमाणपत्र के साथ सात सौ पचास रुपये की रसीद दी जा रही है.
विवाद के बाद युवक पर पेट्रोल फेंक लगा दी आग
बस्ती : शुक्रवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के जखनी गांव निवासी दो युवकों के बीच हुए वाद विवाद के एक युवक ने दूसरे पर पेट्रोल फेंक कर आग लगा दी.मना करने पर वह उस समय चला गया, मगर कुछ देकर बाद वह एक बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा और उनके बेटे मोहित पर पेट्रोल फेंकने के बाद माचिस से आग लगा दी.मौके पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने मामूली रूप से चोटहिल यात्रियों का प्राथमिक उपचार कराकर सभी यात्रियों को दूसरे बस से भिजवाया गया.
कोरोना से दो की मौत, सीडीओ समेत 60 नए पाजिटिव मिले
एसीएमओ डा.फखरेयार हुसैन ने बताया कि शनिवार को 1930 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई.एसीएमओ डा.फखरेयार ने बताया कि अब तक कोरोना जांच के लिए चार लाख दो हजार 822 सैंपल लिए जा चुके हैं.जिनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है वह शहर के विभिन्न मोहल्ले व विभिन्न ब्लाकों के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं.
कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन में फंसे भाजपा सांसद प्रवीण व संजय निषाद
आरोप है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बिना मास्क लगाए भीड़ के साथ मिले संजय निषाद से कहा कि मास्क लगा लो.बस्ती: महराजगंज में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पहुंचे संतकबीरनगर के भाजपा सांसद प्रवीण निषाद और उनके पिता निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद कोविड प्रोटोकाल और आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए हैं.सांसद प्रवीण निषाद और संजय निषाद शाम छह बजे महराजगंज में फोरलेन के किनारे जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी रामवृक्ष निषाद के समर्थन में सभा कर रहे थे.
न्यायालय में 28,रेलवे स्टेशन पर दो यात्री मिले पाजिटिव
फखरेयार हुसैन ने बताया कि बस्ती रोडवेज डिपो पर भी नियमित यात्रियों की कोविड जांच कराई जा रही है.आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जो यात्री ट्रेन से उतरते हैं उनकी पूरी निगरानी रखी जा रही है.कुछ यात्रियों की ही जांच हो पाई, जिसमें दो पाजिटिव मिले.
सभी तैयारियां पूरी, आज से होगा नामांकन
जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी विकास भवन स्थित निर्धारित कक्ष में तथा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार सभी ब्लाक मुख्यालयों पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.दुग्ध सभागार में ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र जमा करने के लिए न्याय पंचायत वार 9 काउंटर बनाये गए है.75 ग्राम पंचायत व 65 क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ साथ ग्राम पंचायत सदस्यों का नामांकन होगा.