बीएड और शिक्षा शास्त्री में पास अभ्यर्थी इस तारीख से करा सकेंगे ऑनलाइन काउंसिलिंग, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

बता दें कि ऐसे अभ्यर्थियों को राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने सूचित किया है कि आवेदन पत्र भरते समय जेंडर या या श्रेणी भरने में कोई त्रुटि हो गई हो, तो उसका सुधार किया जाएगा।इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से 11 से 12 जून तक सुधार का मौका दिया गया है।

इसके बाद अभ्यर्थियों को इसमें सुधार के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा। 11 जिलों में उत्तीर्ण छात्रों का आंकड़ा  जिला उपस्थिति रिजल्ट आरा 6,129 5,979 भागलपुर 7,799 7,612 छपरा 3,760 3,636 दरभंगा 14,889 14,163 गया 15,170 14,777 हाजीपुर 4,020 3,887 मधेपुरा 5,428 5,155 मुंगेर 4,479 4,325 मुजफ्फरपुर 16,434 15,849 पटना 35,699 35,053 पूर्णिया 4,822 4,665 दरभंगा (शिक्षा शास्त्री) 182 170 ओवर आल टॉप टेन छात्रों की सूची 1. बिट्टू कुमार -- चरकामा, तिलाही, नीमचक बथानी, गया2. स्वीटी कुमारी-गणेश बीघा, गया3. अदिति कुमारी सोनी -- शिवगंज लक्ष्मी, चारनगली, भोजपुर4. रिशु कुमार -- निजामत, पटना5. पूजा कुमारी -- कुरसैला, कटिहार6. विकास कुमार -- मंदिर एकसारी, नालंदा7 . राजीव रंजन -- एकरामा, शेखपुरा8 . गौरव कुमार -- लोदीपुर, वैशाली 9. अजय कुमार -- वार्ड संख्या छह, छकन टोली, समस्तीपुर10. राजेश कुमार -- माधोपुर, नालंदा टॉप टेन पुरुष अभ्यर्थियों की सूची1. बिट्टू कुमार-चरकामा, तिलाही, नीमचक बथानी, गया2. रिशु कुमार -- निजामत, पटना3. विकास कुमार -- मंदिर एकसारी, नालंदा4. राजीव रंजन -- एकरामा, शेखपुरा5. गौरव कुमार -- -- लोदीपुर, वैशाली 6. अजय कुमार -- -वार्ड संख्या छह, छकन टोली, समस्तीपुर7. राजेश कुमार -- -- माधोपुर, नालंदा8. अजीत कुमार -- रामनगर, दानापुर, पटना9. अनिकेत कुमार -- वार्ड संख्या चार, मथुरापुर, समस्तीपुर10. सुमन कुमार -- सोनो, जुमईटॉप टेन महिला अभ्यर्थियों की सूची1. स्वीटी कुमारी -- गणेश बीघा, गया 2. अदिति कुमारी सोनी -- शिवगंज लक्ष्मी, चारनगली, भोजपुर3. पूजा कुमारी -- कुरसैला, कटिहार4. श्वेता कुमारी -- हिरामनपुर, पटना5. प्रीति कुमारी -- चुनौती कुआं, दुर्गास्थान, पटना6. अन्नू प्रिया -- बढ़ौना-वार्ड संख्या 10, हवेली खड़गपुर, मुंगेर7. ज्योति मालाकार -- वार्ड छह, सैदपुर, दिघवारा, सारण 8. प्रियंका -- लहेजी बाजार, सिवान9. कोमल कुमारी -- सिमरी, समस्तीपुर10. सोनम कुमारी -- लखनपुर ताल, वैशाली शिक्षा शास्त्री में टॉप टेन अभ्यर्थियों की सूची1. संजय कुमार -- मुशहरी, खोदावंदपुर, बेगूसराय2. अश्वनी कुमार -- चाणक्यपुरी, चक मोहब्बत, मुजफ्फरपुर3. कौस्तुभ झा -- वार्ड संख्या 11, सीतामढ़ी 4. दिनेश कुमार यादव -- वार्ड संख्या दो, अमबतांब, तेलवा बाजार, चंद्रमंडीह, जमुई5. सतीश कुमार जायसवाल -- मथुरापुर, शिवनार, भागलपुर6. प्रवीण कुमार -- छिदी, गया7. विजय कुमार -- चंदनपुरा, रोहतास8. प्रीति कुमारी -- मदारीपुर, रोहतास9. चुन्नू कुमार -- बैधनाथनगर, बेतिया10. रंजीत कुमार -- चंडी, नालंदा ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।